Home अफवाहे/लीक्स OnePlus 10R, 150W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ हो सकता है लॉन्च, लीक...

OnePlus 10R, 150W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ हो सकता है लॉन्च, लीक हुए सभी स्पेसिफिकेशन

0

OnePlus 10 Pro को MWC में लॉन्च करते हुए, कंपनी ने ये भी घोषणा की थी कि वो जल्दी ही 150W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ अपना नया OnePlus स्मार्टफोन लॉन्च करेंगे। साथ ही ये पुष्टि की थी कि लेटेस्ट चिपसेट MediaTek Dimensity 8100 चिपसेट के साथ भी जल्दी ही OnePlus का एक फ़ोन नज़र आएगा। ऐसा लग रहा है कि कंपनी अब इसकी तैयारी भी शुरू कर चुकी है। कुछ समय पहले रिपोर्ट आयीं कि Dimensity 8100 चिपसेट के साथ Nord 3 आ सकता है। लेकिन अब प्रचलित टिपस्टर योगेश ब्रार (Yogesh Brar) के पुष्टि की है कि ये स्मार्टफोन Nord 3 नहीं बल्कि OnePlus 10R होगा।

ये पढ़ें: Poco X4 Pro 5G 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 67W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ

लीक खबरों के अनुसार OnePlus का ये नया फ़ोन 150W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ May 2022 में आ सकता है। कंपनी ने MWC के दौरान घोषणा भी की थी कि इस तकनीक के साथ वो Q2 2022 में अपना फ़ोन लाएंगे।

Pricebaba का ये रेंडर, जो आप ऊपर देख रहे हैं, इसके अनुसार OnePlus 10R में शायद अलर्ट स्लाइडर हटाने की तैयारी है। ये वो फ़ीचर है, जिसके लिए OnePlus के फ़ोन जाने जाते हैं।

अन्य फीचरों की बात करें तो, OnePlus 10R में फुल एचडी+ AMOLED स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिल सकती है। फ़ोन में 12GB तक की LPDDR5 RAM और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज आने के आसार हैं। जैसे कि कंपनी ने पुष्टि की है, इसमें लेटेस्ट Dimensity 8100 5nm चिपसेट आएगा।

ये पढ़ें: Samsung Galaxy A13 और Galaxy A23 किफ़ायती स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च

फ़ोन में ाको 4500mAh की बैटरी 150W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है। इसके अलावा 50+8+2MP के ट्रिपल रियर कैमरा मिलने की सम्भावना है। अगर आप ध्यान दें तो, इस फ़ोन के काफी फ़ीचर और रेंडर के अनुसार रियर पैनल का डिज़ाइन, हाल ही में लॉन्च हुए Realme GT Neo 3 से मिलते हैं।

अब आने वाले समय में ये डिटेल कितनी सही बैठती, देखते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version