Home Uncategorized Ola ने राइडर के लिए In-Trip Insurance प्रोग्राम की घोषणा की; सिर्फ...

Ola ने राइडर के लिए In-Trip Insurance प्रोग्राम की घोषणा की; सिर्फ 1 रुपए में उपलब्ध

0

इंडियन कैब ग्रुप, OLA ने अपने ‘चलो बेफिक्र’ प्रोग्राम के तहत अपने ग्राहकों के लिए 5 लाख रुपए के इनश्योरेंस की सुविधा शुरू की है। इसको प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले Ola कैब या ऑटो या इ-रिक्शा को बुक करे और 1 रुपए के इनश्योरेंस को खरीदे। Ola रेंटल्स और Ola आउटस्टेशन के लिए प्रीमियम की राशी क्रमश: 10 रुपए और 15 रुपए रखी गयी है। (Read in English)

यह इनश्योरेंस प्रोग्राम आपको सामान/लैपटॉप के खोने, फ्लाइट मिस होने, एक्सीडेंटल मेडिकल एक्सपेंस, एम्बुलेंस ट्रांसपोर्टेशन कवर आदि परेशानियों  पर कवर प्रदान करता है। Ola ने यहाँ पर Acko जनरल इनश्योरेंस के साथ साझेदारी की है ताकि इस प्रोग्राम को लांच किया जा सके।

यह भी पढ़िए: Xiaomi Mi A2 के स्पेसिफिकेशन हुए ऑनलाइन लीक

अभी के लिए, यह प्रोग्राम सिर्फ कुछ मेट्रो सिटी में ही लांच किया गया है लेकिन Ola ने कहा है की आने वाले कुछ हफ्तों में यह लगभग 110 शहरों में शुरू किया जायेगा। कृपया यह ध्यान रखे की यह एक वैकल्पिक सुविधा है जो Ola एप्लीकेशन से खरीदी जा सकती है।

Ola के ‘चलो बेफिक्र’ प्रोग्राम के कैसे जुड़े?

इन-ट्रिप इनश्योरेंस लेने के लिए, सबसे पहले आप Ola एप्लीकेशन पर जाये >> मेनू खोले >> प्रोफाइल >> राइड इंश्योरंस पर जाये और फिर इनश्योरेंस स्विच को ऑन करे। एक बार ऑन करने पर आपकी आगामी सभी ट्रिप पर इनश्योरेंस प्रीमियम की सुविधा दी जाती रहेगी जब तक आप दोबारा इसको ऑफ नहीं करेंगे।

Ola के ‘चलो बेफिक्र’ इनश्योरेंस कवर की जानकारी:

आपको एक्सीडेंटल डेथ के केस में अधिकतम 5 लाख रुपे का इनश्योरेंस कवर मिल सकता है। कुछ अन्य प्लान नीचे दिए गये है: एक्सीडेंटल मेडिकल एक्सपेंस (1,00,000 रुपए), हॉस्पिटल डेली अलाउंस (500 रुपए), OPD ट्रीटमेंट (3,000 रुपए), एम्बुलेंस ट्रांसपोर्टेशन (10,000 रुपए), एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट (5,00,000 रुपए), फ्लाइट मिस होने पर( 5,000 रुपए), सामान खोने पर (20,000 रुपए) आदि। नीचे पूरी सूची देखे:

इसके अलावा कंपनी ने कहा है की वो ICICI Lombard Insurance के साथ भी साझेदारी भी करने वाला वाली है। यह सर्विस जल्द ही शुरू हो जाएगी।

Ola के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, विशाल कॉल ने कहा है कि,” हम ‘चलो बेफिक्र’ बीमा कार्यक्रम के तहत अपने ग्राहकों के लिए इन-ट्रिप इनश्योरेंस पेश करने पर काफी उत्साहित महसूस कर रहे हैं। सिर्फ 1 रुपए की कीमत पर, ओला ग्राहक 5 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी का लाभ उठा सकते हैं, जो फ्लाइट छुटने , सामान की हानि, लैपटॉप के नुकसान, आपातकालीन होटल की आवश्यकताओं के अलावा कई और अधिक परेशानियों के लिए कवर भी उपलब्ध कराएंगे। यह भारत में शुरू की गयी अपनी तरह की पहली सर्विस है जो हमारे “ग्राहक प्राथमिक” वाले संकल्प को ही दोहराता है।”

Xiaomi Redmi 5 Review in Hindi | शाओमी रेड्मी 5 का रिव्यु: जाने क्या है खूबियाँ और कमियाँ

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version