Home न्यूज़ Nubia Red Magic 3s होगा 90Hz AMOLED डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट...

Nubia Red Magic 3s होगा 90Hz AMOLED डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट के साथ 17 अक्टूबर को होगा इंडिया में लांच

0

Nubia ने पहले भी गेमिंग स्मार्टफोन को लेकर गेमिंग सेंट्रिक डिवाइसों को लांच करके लेवल को काफी ऊपर सेट कर दिया था। इसी के बाद कंपनी अब अपने Red Magic 3s को इंडियन मार्किट में 17 अक्टूबर के लिए तैयार है। फोन में आपको स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट के साथ 12GB की रैम और 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दी जा सकती है।

यह भी पढ़िए: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट वाले साल 2019 के बेस्ट स्मार्टफोन

Nubia Red Magic 3s के फीचर

Red Magic 3s में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट के साथ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया जायेगा। पॉवर के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी 27W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जाएगी। सॉफ्टवेयर के तौर पर एंड्राइड पाई आधरित Red Magic OS 2.1 स्किन दी जाएगी।

डिवाइस पर आप HDR कंटेंट आसानी से देख सकते है। डिस्प्ले 430 निट्स तक की ब्राइटनेस और 100% DCI-P3 कलर गमुट के साथ दी गयी है। 6.65-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 48MP का SonyIMX586 सेंसर दिया जायेगा जबकि 16MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा सेंसर भी इसमें मिलेगा।

Nubia Red Magic 3S की कीमत (आपेक्षित)

Nubia Red Magic 3s का बेस वरिएन्त को इंडियन मार्किट में 30,000 रुपए के आस-पास की कीमत में लांच की जा सकती है। फोन का ग्लोबल एडिशन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 34,000 रुपए की कीमत में पेश हो सकता है। साथ ही डिवाइस का टॉप वरिएन्त 42,600 रुपए की कीमत के साथ मार्किट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version