Home अफवाहे/लीक्स क्या Nothing Phone (2) में मिलेगा फ्लैगशिप प्रोसेसर ? क्या कहती है...

क्या Nothing Phone (2) में मिलेगा फ्लैगशिप प्रोसेसर ? क्या कहती है नयी लीक

0

Nothing Phone (2) इन्हीं गर्मियों (Summer 2023) में लॉन्च होगा और ये घोषणा खुद कंपनी द्वारा ही की गयी है। हालांकि इस स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख़ आना अभी बाकी है, जिसका सभी को इंतज़ार है, लेकिन आज एक नयी लीक में फ़ोन के चिपसेट की डिटेल सामने आयी है। ये स्मार्टफोन जून-जुलाई 2023 में लॉन्च हो सकता है और इसमें आपको Snapdragon 8 सीरीज़ का चिपसेट मिलेगा।

ये पढ़ें: Samsung गैलेक्सी Fold 5 और Flip 5 के जल्दी होंगे दर्शन, कंपनी ने बदला लॉन्च का समय

Nothing Phone 2 Geekbench लिस्टिंग में आया नज़र

Nothing का ये नया स्मार्टफोन Geekbench लिस्टिंग के दौरान देखा गया, जहां इसे मॉडल नंबर A065 के साथ देखा गया है। गीकबेंच लिस्टिंग में फ़ोन के CPU के बारे में जहां जानकारी दी हुई है, वहाँ मुख्य कोर की क्लॉक स्पीड 3.0 GHz है, यानि इसमें Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर आएगा। अब ये ख़बर तो सही है कि Nothing Phone (2) फ्लैगशिप चिपसेट के साथ आएगा, लेकिन ये नया नहीं बल्कि पुराना चिपसेट है। जबकि पहले आयी रिपोर्ट के अनुसार इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 मिलेगा, लेकिन इसकी क्लॉक स्पीड 3.2 GHz है, और इसीलिए इस लिस्टिंग से ये साफ़ है कि इसमें कंपनी ने पुराने फ्लैगशिप चिपसेट का इस्तेमाल किया है। हालांकि इस चिपसेट की परफॉरमेंस भी लगभग 8+ Gen 1 जैसी ही है।

Nothing Phone (2) स्पेसिफिकेशन

Nothing Phone (2) के कुछ और फ़ीचर भी गीकबेंच की इस लिस्टिंग में सामने आये हैं। इसमें 12GB रैम, 256GB स्टोरेज होगी और साथ ही फ़ोन Android 13 सॉफ्टवेयर के साथ आएगा, जिस पर Nothing OS 1.5 स्किन आने के आसार हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED स्क्रीन, 5000mAh बैटरी आने के आसार हैं।

गीकबेंच स्कोर की बात करें तो, इस स्मार्टफोन का सिंगल कोर स्कोर 1253 पॉइंट्स और मल्टी-कोर स्कोर 3833 पॉइंट्स है।

ये पढ़ें: मात्र 21,999 में कर्व्ड 120Hz डिस्प्ले, 66W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ भारत में आया ये फ़ोन

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

सोर्स

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version