Home डिवाइसों की तुलना Nothing Ear (1) vs Nothing Ear (2): जानें इस बार फीचरों में...

Nothing Ear (1) vs Nothing Ear (2): जानें इस बार फीचरों में क्या बदला है ?

0

Nothing Ear (2) भारत में लॉन्च हो चुका है, जिसमें कई बेहतरीन अपग्रेड देखने को मिले हैं। पिछले साल इसके प्रिडिसेस्सर Nothing Ear (1) को भी लोगों ने काफी पसंद किया था, लेकिन नवीनतम Nothing Ear (2) में Ear (1) के मुकाबले कई बदलाव किये हैं। अगर आप संगीत प्रेमी हैं, या Nothing के बड्स लेने वाले हैं और इन दोनों के बीच में निर्णय नहीं ले पा रहे हैं, तो आइये Nothing Ear (1) vs Nothing Ear (2) की तुलना करके जानते हैं कि कौन-से TWS बेहतर हैं।

ये पढ़ें: iQOO Z7 5G vs Poco X5 5G: 20,000 रूपए में कौन सा स्मार्टफोन बेहतर ?

Nothing Ear (1) vs Nothing Ear (2) Comparison (तुलना)

फिट और डिज़ाइन

Nothing Ear (1) और Nothing Ear (2) दोनों में ही ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन मिलता है। इनके केस भी पारदर्शी हैं, हालांकि Ear (2) आकार में थोड़ा छोटा है। कानों में दोनों का फिट काफी अच्छा और आरामदायक है। दोनों ही इन-ईयर बड्स हैं।

Nothing Ear (1) और Nothing Ear (2) के माप और वज़न में भी बहुत ज़्यादा अंतर नहीं है। Ear (1) की लम्बाई 1.14 इंच और चौड़ाई 0.85 इंच है और इसका वज़न 0.17 oz है, लेकिन केस के साथ ये वज़न 2.02 oz है। वहीँ Nothing Ear (2) की लम्बाई 1.16 इंच, चौड़ाई 0.85 इंच, बड का वज़न 0.16 oz और केस के साथ 1.83 oz है।

एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC)

Nothing के इन दोनों वायरलेस बड्स में एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) फ़ीचर मौजूद है, जो बाहरी आवाज़ों को 40 डेसिबल्स (40 dB) तक कम करने में सक्षम है। हालाँकि Nothing Ear (2) यहां अडैप्टिव ANC के साथ एक कदम आगे है। इसमें आप नॉइज़ कैंसलेशन का लेवल अपने आस-पास के माहौल को देखते हुए, अपने अनुसार सेट कर सकते हैं।

बैटरी लाइफ

Nothing Ear (1) के मुकाबले Nothing Ear (2) में थोड़ा ज़्यादा बैटरी बैकअप मिलता है। Ear (1) जहां एक बार चार्ज करने पर 5 घंटे तक चलता है, वहीँ Nothing Ear (2) की क्षमता 6 घंटे की है। वहीँ केस के साथ Nothing Ear (1) 34 घण्टे की बैटरी लाइफ देता है और Nothing Ear (2) 36 घंटे की बैटरी लाइफ देता है।

चार्जिंग की बात करें तो, दोनों में आपको वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। लेकिन Nothing Ear (2) 2.5W तक के लिए Qi-सर्टिफाइड है, यानि इसे ज़्यादा चार्जिंग पैड द्वारा सपोर्ट मिल सकेगी।

ये पढ़ें: Twitter Blue सब्सक्राइबरों तक सीमित हुआ 2FA: लेकिन नॉन-सब्सक्राइबर अब भी मुफ्त में उपलब्ध है ये विकल्प

ऑडियो क्वालिटी

दोनों Nothing Ear (1) और Ear (2) में 11.6 mm के ड्राइवर और तीन माइक्रोफोन मौजूद हैं। लेकिन नए Ear (2) में कुछ और ख़ास फ़ीचर भी हैं, जिनसे हर संगीत प्रेमी को और साफ़ आवाज़ सुनाई देगी, जैसे 24-बिट Hi-Res ऑडियो, LHDC 5.0 और एक पर्सनल साउंड प्रोफाइल। इसके अलावा Nothing Ear (2) के साथ इस बार कंपनी ने नयी Nothing X app भी पेश की है, जिसके साथ आपको एक पर्सनल साउंड प्रोफाइल मिलती है। इसमें आप हियरिंग आईडी बनाकर इक्वलाइज़र सेटिंग्स को एडजस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा नॉइज़ कैंसलेशन को एडजस्ट करना, ट्रैक बदलना, जेस्चर कंट्रोल करना, ‘Find your earbuds’ जैसे फीचरों का इस्तेमाल भी आप इस ऐप द्वारा अपने फ़ोन से कर सकते हैं।

एक बड़ा अंतर ये भी है कि Ear (1) में बड पर प्रेस कंट्रोल हैं, जबकि Ear (2) में टच कंट्रोल दिए गए हैं।

IP रेटिंग

Nothing Ear (1) को IPX4 रेटिंग के साथ पेश किया गया है, यानि केवल हल्के पानी की बौछार या पसीने से सुरक्षित है। वहीँ Nothing Ear (2) में बड्स के लिए IP54 और केस के लिए IP55 सर्टिफिकेशन मिलती है, यानि पानी और धुल दोनों से सुरक्षित हैं।

कीमतें

हालांकि Ear (1) के मुकाबले Nothing Ear (2) में अच्छे अपग्रेड मिले हैं, लेकिन फिर कीमतों में भी उतना ही अंतर है। Nothing Ear (2) को 9,999 रूपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इन्हें आप 28 मार्च से Flipkart और Myntra से खरीद सकते हैं। वहीँ Ear (1) की कीमत 6,999 रूपए है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version