Home न्यूज़ Nokia 7.2, Nokia 6.2 और Nokia 5.2 हो सकते है 11 सितम्बर...

Nokia 7.2, Nokia 6.2 और Nokia 5.2 हो सकते है 11 सितम्बर को लांच: कंपनी ने मीडिया इनवाइट किये रोल-आउट

0

HMD Global के स्वामित्व वाली Nokia आने नए स्मार्टफोन IFA 2019 में लांच करने वाली है। IFA 2019 बर्लिन में कल से शुरू होगा। अब खबरें आ रही है की कंपनी ने 11 सितम्बर को एक लांच इवेंट इंडिया में भी आयोजित करने का प्लान बनाया है। अगर पुरानी रिपोर्ट देखे तो कंपनी Nokia 7.2, Nokia 6.2 और Nokia 5.2 पर काफी दिनों से काम रही है।

यह तीनो फोन नोकिया के एंड्राइड वन लाइनअप में शामिल होंगे जो Nokia 7.1, Nokia 6.1 और Nokia 5.1 के अपग्रेड वर्जन है। यह तीनो ही फ़ोनों कही न कही लीक्स में देखे ही जा चुके है। तो उम्मीद के अनुसार 11 सितम्बर को इंडिया में यही तीनो फोन लांच किये जायेंगे तो चलिए इन तीनो फ़ोनों के फीचरों पर नज़र डालते है:

यह भी पढ़िए: Infinix Hot 8 हुआ ट्रिपल कैमरा और 5,000mAh की बैटरी के साथ लांच: कीमत सिर्फ 6,999 रुपए

Nokia 5.2, Nokia 6.2 और Nokia 7.2 के फीचर

IFA 2019 में नोकिया उम्मीद के अनुसार 5.2, 6.2 और 7.2 स्मार्टफ़ोनों को लांच करने वाली है जिसमे आपको एंड्राइड पाई सॉफ्टवेयर ही देखने को मिलेगा। इसके अलावा अगर रिपोर्ट सही रहती है तो साल के अंत तक इनमे आपको एंड्राइड 10 भी देखने को मिल सकता है। Nokia 7.2 में कंपनी पहली बार Sony IMX586 48MP कैमरा सेंसर का भी इस्तेमाल कर सकती है।

लांच से पहले सामने आई इमेज से यह भी साफ़ होता है की Nokia 7.2 में आपको सर्कुलर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। दोनों ही फ़ोनों में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप तो दिया ही जायेगा इसके अलावा गूगल अस्सिस्टेंट के लिए डेडिकेटेड बटन भी दिया हो सकता है। Nokia 6.2 में आपको 6.4-इंच की FHD+ डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट मिल सकती है जबकि Nokia 7.2 में आपको स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट के साथ आपको 6GB रैम तक का सपोर्ट भी मिल सकता है।

अगर Nokia 5.2 की बात करे तो इसमें आपको 6.2 की तुलना में स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट दी जा सकती है। इसी के साथ यह वाटर-ड्राप नौच और गूगल अस्सिस्टेंट बटन के साथ आएगा। इसी साथ इन तीनो ही फ़ोनों में आपको रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखा जा सकता है। वैसे अभी के लिए डिवाइसों से जुडी कोई जानकरी आधिकारिक रूप से सामने नहीं आई है तो IFA 2019 में लांच तक स्पेसिफिकेशनों के लिए इन्तजार तो करना पड़ेगा ही तब तक बने रहिये हमारे साथ।।।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version