Home न्यूज़ Nokia PureBook X14 हुआ 10th जेन इंटेल प्रोसेसर और डॉल्बी विज़न एंड...

Nokia PureBook X14 हुआ 10th जेन इंटेल प्रोसेसर और डॉल्बी विज़न एंड ऑडियो के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0
Nokia PureBook X14 launched in India

काफी समय के बाद आज Nokia ने इंडिया में अपने लैपटॉप को लांच किया है। नोकिया के अन्य आइटम्स की तरह यह लैपटॉप भी फ्लिप्कार्ट पर भी पेश किये गये है। अगर लैपटॉप की बात करे तो यहाँ आपको 14 इंचस्क्रीन डॉल्बी सपोर्ट के साथ मिलती है। 10th जेन इंटेल प्रोसेसर के साथ पेश किये लैपटॉप के फीचन पर नज़र डालते है:

Nokia PureBook X14 के फीचर

लैपटॉप में आपको 14 इंच की IPS डिस्प्ले FHD रेज़ोलुशन के साथ मिलती है। डिवाइस का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 86%, 178 डिग्री व्यू एंगल, और 250 निट्स ब्राइटनेस दी गयी है। ऑडियो के लिए यहाँ ड्यूल स्पीकर डॉल्बी ऑडियो प्रोसेसिंग का इस्तेमाल किया गया है।

प्रोसेसिंग के लिए लैपटॉप में आपको i5 इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है। लैपटॉप में आपको 8GB DDR4 रैम, 512GB NVMe SSD स्टोरेज, इंटेल iGPU, और 6.7WHr बैटरी मिलती है। कंपनी के अनुसार यह लैपटॉप आपको 8 घंटे का बैकअप मिलता है।

अन्य फीचरों में, यहाँ HD IR वेबकैम, बैकलिट् कीबोर्ड, WiFi, ब्लूटूथ, 3.5mm ऑडियो जैक, ईथरनेट पोर्ट, 2 USB 3.1 पोर्ट, 1 USB 2.0 पोर्ट, 1 टाइप C पोर्ट, HDMI पोर्ट, विंडो 10 होम आदि भी मिलते है।

Nokia PureBook X14 कीमत और उपलब्धता

Nokia Purebook X14 को मार्किट में 59,990 रुपए की कीमत में फ्लिप्कार्ट पर बिक्री के लिए पेश किया गया है। अभी के लिए प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध है जबकि सेल की डेट की जानकरी अभी साझा नहीं की गयी है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version