Home न्यूज़ Nokia Purebook लैपटॉप सीरीज का Flipkart पर टीज़र आये सामने, जल्द हो...

Nokia Purebook लैपटॉप सीरीज का Flipkart पर टीज़र आये सामने, जल्द हो सकती है लॉन्च

0

स्मार्टफोन के बाद अब Nokia लैपटॉप मार्किट में एंट्री करने वाली है। Nokia Purebook को जल्द ही ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लॉन्च किया जाएगा। साइट पर Nokia के इस लैपटॉप का टीजर भी देखा गया है। पिछले दिनों सामने आई लीक्स के मुताबिक, Nokia Purebook के नौ मॉडल्स लॉन्च किए जायेंगे। अभी के लिए लैपटॉप की लांच डेट का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद है की ये साल के अंत तक लांच किये जा सकते है।

Nokia Purebook से जुडी जानकरी

Flipkart पर सामने आए टीजर में Nokia के इन लैपटॉप्स के बारे में कंपनी ने केवल तीन शब्द- अल्ट्रालाइट, पावरफुल और इमर्सिव लिखे हैं। पिछले दिनों ही Nokia Purebook को BIS सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। इससे ये साफ है कि ये लैपटॉप्स जल्द ही भारत में लॉन्च किए जा सकते हैं।

Flipkart लिस्टिंग से ये संभवानाएं जताई जा रही है कि इस इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है। सामने आई लिस्टिंग के मुताबिक, Nokia Laptops को चीनी कंपनी द्वारा बनाया गया है। कंपनी Nokia ब्रांड के तहत 9 लैपटॉप्स भारत में लॉन्च कर सकती है। इन्हें मॉडल नंबर  NKi510UL82S, NKi510UL85S, NKi510UL165S, NKi510UL810S, NKi510UL1610S, NKi310UL41S, NKi310UL42S, NKi310UL82S और NKi310UL85S के साथ लिस्ट किया गया है। इन कोडनेम्स में NK का मतलब Nokia और इसके बात की नंबरिंग प्रोसेसर की है।

ये सभी लैपटॉप्स Intel Core i3 और Core i5 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए जाएंगे। इसके अलावा ये सभी Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएंगे। इन लैपटॉप्स के बारे में अन्य किसी जानकारी के बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया है। इनकी प्राइसिंग और स्टोरेज कैपेसिटी के बारे में भी फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version