Home न्यू लांच Nokia 8000 4G, Nokia 6300 4G हुए स्नैपड्रैगन 210 चिपसेट और KaiOS...

Nokia 8000 4G, Nokia 6300 4G हुए स्नैपड्रैगन 210 चिपसेट और KaiOS के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Nokia ने आज अपने 2 नए फीचर स्मार्टफोन Nokia 8000 और Nokia 6300 4G को KaiOS के साथ लांच कर दिया है। इन फ़ोनों में आपको Facebook, WhtsApp, YouTube, Google Assistant आदि जैसी एप्लीकेशनों का सपोर्ट भी मिलता है। दोनों ही फोन में T9 कीबोर्ड भी दिया गया है। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइसों के फीचरों पर:

Nokia 8000, Nokia 6300 4G के फीचर

दोनों ही फोन देखने के एक जैसे ही लगता है लेकिन फीचरों के मामले में काफी ज्यादा अंतर है।

फ़ोनों में पॉलीकार्बोनेट का इस्तेमाल किया है लेकिन Nokia 8000 4G में ग्लास जैसी फिनिश देखने को मिलती है। डिवाइस को Onyx, Opal, Citrine Gold और Topaz कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Nokia 6300 को Cyan Green, Light Charcoal और Power White के साथ लांच किया है।

Nokia 6300 में पीछे की तरफ VGA कैमरा मिलता है जबकि 8000 4G में 2MP का कैमरा सेंसर देखने को मिलते है। स्क्रीन साइज़ की बात करे तो, 6300 4G में आपको 2.4 -इंच डिस्प्ले मिलती है जबकि 800 4G में 2.8- इंच की।

दोनों ही फ़ोनों में न आपको स्नैपड्रैगन 210 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। पॉवर के लिए यहाँ 1500mAh की बैटरी भी दी गयी है। 512MB रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आपको 32GB तक मेमोरी बढ़ाने का भी सपोर्ट मिलता है।

Nokia 8000 4G और Nokia 000 4G की कीमत और उपलब्धता

Nokia 6300 4G को मार्किट में सिर्फ 49 यूरो की कीमत में पेश किया गया है जबकि Nokia 8000 4G की कीमत 79 यूरो रखी गयी है। एय्ह दोनों ही डिवाइस आने वाले महीनो में इंडियन मार्किट में भी देखने को मिल सकती है लेकिन अभी कोई जानकारी कंपनी ने शेयर नहीं की है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version