Home न्यूज़ Nokia 8 Sirocco और Nokia 7 Plus की प्री-बुकिंग हो गयी है...

Nokia 8 Sirocco और Nokia 7 Plus की प्री-बुकिंग हो गयी है शुरू; जाने क्या है ऑफर

0

MWC 2018 में पेश करने के बात HMD ग्लोबल ने इस महीने की शुरुआत में ही अपने यह दोनों स्मार्टफोन भारत में भी लांच कर दिए थे। Nokia 7 प्लस भारतीय बाज़ार में 25,999 रुपए और Nokia 8 Sirocco 49,999 रुपए की कीमत में उपलब्ध होंगे। इन दोनों ही स्मार्टफ़ोनों की बिक्री 30 अप्रैल से शुरू हो जाएगी इसलिए Nokia ने यहाँ अपने दोनों ही स्मार्टफ़ोनों की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है।

कंपनी ने बताया है की आप नोकिया मोबाइल शॉप के अलाव क्रोमा और रिलायंस डिजिटल से भी डिवाइस की प्री-बुकिंग कर सकते है। दूसरी तरफ Nokia 8 Sirocco फ्लिप्कार्ट पर तथा Nokia 7 प्लस Amazon पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगे।

Nokia 8 Sirocco की खासियत

नोकिया 8 सिरोको वास्तव में नोकिया का पहला “एंड्राइड फ्लैगशिप” फ़ोन है जो नोकिया प्रशंसको को पसंद आएगा। फ़ोन का डिज़ाइन काफी नया है, हार्डवेयर के मामले भी काफी अच्छे परिणाम है और एंड्राइड वन सॉफ्टवेयर का होना इसको काफी प्रभावशाली बनाता है।

किनारों पर दिया गया स्टेनलेस स्टील फ्रेम इसको काफी मजबूत बनाता है और घुमावदार किनारे जो 7.5mm से 2mm के टेपर से युक्त है इसके लुक को और भी प्रीमियम बनाते है।

आंतरिक रूप से फ़ोन में आपको स्नैपड्रैगन 835 दिया गया है, जिसमे आपको 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। अन्य सुविधाओ में 12MP+13MP रियर कैमरा, 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा और 3260mAh की बैटरी शामिल है। फ़ोन में दिए गये ड्यूल कैमरा में Zeiss ऑप्टिक्स, प्रो मोड, और एक लाइव फोकस मोड दिया गया है। फ़ोन में एक स्मार्ट फोटो एडिटर भी दिया गया है।

Nokia 7 Plus की खासियत

नोकिया 7 प्लस सामान्य रूप से नोकिया 7 का अपग्रेडेड रूप है जो चाइना में थोड़े टाइम से उपलब्ध है। नोकिया 7 प्लस का सबसे बड़ा आकर्षण इसकी फुल-व्यू 6-इंच की फुल HD+ डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेश्यो 18:9 है।

नोकिया 7 प्लस में HMD ग्लोबलने 4GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दिया है। यह फ़ोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है जिसमे 13MP के कैमरे के साथ एक 12MP का वाइड एंगल कैमरा लेंस दिया गया है जो 2x ऑप्टिकल ज़ूम प्रदान करता है। नोकिया 7 प्लस में फ़ास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 3800mAh की बैटरी भी दी गयी है।

Nokia 7 Plus और Nokia 8 Sirocco की कीमत और ऑफर

Nokia 7 Plus के साथ Airtel यूज़र को 2,000 रुपये कैशबैक मिलेगा। एयरटेल टीवी ऐप का 31 दिसंबर 2018 तक मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा। खरीदारों को MakeMyTrip के ज़रिए होटल बुकिंग पर 25 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। 31 मई तक आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से खरीदारी करने वाले यूज़र को 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।

Nokia 8 Sirocco एयरटेल प्रीपेड यूज़र को 199 रुपये या 349 रुपये के पैक से रीचार्ज कराने पर 6 बार अतिरिक्त 20 जीबी डेटा मिलेगा। एयरटेल ग्राहकों को 31 दिसंबर 2018 तक एयरटेल टीवी ऐप का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा। खरीदारों को मेकमायट्रिप के ज़रिए होटल बुकिंग पर 25 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। 31 मई तक आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से खरीदारी करने वाले यूज़र को 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।

10 Best Nokia 7 Plus Cases, Covers, Tempered Glasses, and Accessories

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version