Home न्यू लांच Nokia 8.1 हुआ ज्यादा रैम और ज्यादा स्टोरेज के साथ इंडिया में...

Nokia 8.1 हुआ ज्यादा रैम और ज्यादा स्टोरेज के साथ इंडिया में लांच; 6 फरवरी से बिक्री होगी शुरू

0

साल 2018 के अंत में HMD ग्लोबल के स्वामित्व वाली Nokia ने अपने प्रीमियम Nokia 8.1 को इंडिया में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के विकल्प के साथ पेश किया था। जिसकी कीमत सिर्फ 26,999 रुपए रखी गयी थी। लांच के टाइम पर कम्पनी ने कहा था की जल्द ही इसके एक और वरिएन्त को लांच किया जायेगा। तो कंपनी ने वादा निभाते हुए Nokia 8.1 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वरिएन्त को आज लांच कर दिया है।

Nokia द्वारा पेश किये गये इस 6GB/128GB वरिएन्त को 29,999 रुपए की कीमत में पेश किया गया है जिसकी बिक्री ऑनलाइन मार्किट में 6 फरवरी से अमेज़न पर शुरू होगी। यह डिवाइस कुछ चुनिन्दा रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध करवाई जा सकती है।

यह भी पढ़िए: कल से हो जायेगा आपका टीवी सेट बंद अगर नहीं किया यह जरूरी काम

Nokia 8.1 के फीचर

नोकिया ने यहाँ पर Nokia 8.1 में आपको 6.18-इंच की FHD+ डिस्प्ले HDR10 के सपोर्ट के साथ पेश की है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9 तथा स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 86.5% रखा गया है। फोन में आपको 2.5D कर्व ग्लास भी दोनों तरफ देखने को मिलता है।

Nokia 8.1 में आपको 10nm पर आधारित स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट Adreno 616 GPU के साथ पेश किया गया है। फ़ोन के इस नए वरिएन्त में आपको 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है जिसको आप माइक्रोSD कार्ड के साथ 400GB तक बढ़ा सकते है।

फोटोग्राफी के लिए, Nokia 8.1 में आपको पीछे की तरफ 12MP+13MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। यहाँ पर प्राइमरी सेंसर में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन का सपोर्ट और LED फ़्लैश भी दिया गया है। सामने की तरफ आपको 20MP का सेल्फी कैमरा सेंसर भी देखने को मिलता है।

नोकिया की यह डिवाइस एंड्राइड 9 पाई के साथ लांच की गयी है और यह डिवाइस गूगल के एंड्राइड वन प्रोग्राम के साथ आती है तो आने वाले समय में अपडेट को लेकर भी कोई दिक्कत नहीं होगी। फ़ोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-C पोर्ट भी देखने को मिलता है। बैकअप के लिए यहाँ पर 18W फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट वाली 3500mAh की बैटरी भी दी गयी है।

Nokia 8.1 की कीमत और उपलब्धता

यह डिवाइस आपको ब्लू स्लिवर, और नाईट ब्लैक कलर विकल्प में पेश की गयी है जिसकी कीमत 29,999 रुपए तय की गयी है। यह देवीचे 6 फरवरी से अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी। इसके अलावा कुछ चुंनिंदा स्टोर्स पर भी इस डिवाइस को खरीदा जा सकेगा।

Nokia 8.1 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Nokia 8.1
डिस्प्ले 6.18-इंच FHD+ डिस्प्ले; 2246*1080 रेज़ोलुशन
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 710 SoC
रैम 4GB/6GB/8GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB/128GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9 पाई
रियर कैमरा 12MP + 13MP
फ्रंट कैमरा 20MP (f/2.0 अपर्चर)
अन्य 4G LTE, ड्यूल सिम, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5, GPS; USB टाइप-C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक प्रोक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर फिंगरप्रिंट सेंसर
बैटरी 3500mAh
कीमत 26,999 रुपए / 29,999 रुपए

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version