Home न्यू लांच Nokia 7.1 Plus हुआ स्नैपड्रैगन 636 और एंड्राइड 9.0 के साथ इंडिया...

Nokia 7.1 Plus हुआ स्नैपड्रैगन 636 और एंड्राइड 9.0 के साथ इंडिया में लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

काफी दिनों से खबरों में छाए रहने के बाद आखिरकार HMD ग्लोबल ने आज भारत में अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन Nokia 7.1 को लांच कर दिया है। 19,999 रुपए की कीमत में पेश किये गये इस एंड्राइड वन सपोर्ट वाले स्मार्टफोन की सेल 7 दिसम्बर से शुरू हो जाएगी। इस फोन की खासियत है इसमें दिए गये ZEISS ऑप्टिक्स वाला ड्यूल रियर सेटअप और प्योर-व्यू डिस्प्ले जो HDR 10 सपोर्ट के साथ पेश की गयी है।

Nokia 7.1 के मुख्य आकर्षण:

  • Pure-View डिस्प्ले
  • स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट
  • एंड्राइड 9.0 (अपग्रेड उपलब्ध)

यह भी पढ़िए: एंड्राइड डिवाइस के लिए उपलब्ध 10 बेहतरीन क्रिकेट गेम

Nokia 7.1 की स्पेसिफिकेशन

HMD ग्लोबल के स्वामित्व वाली Nokia द्वरा आज पेश किये गये 7.1 स्मार्टफोन में आपको सामने की तरफ 5.84–इंच की FHD+ प्योरव्यू डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है तथा इसपर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी दी गयी है। फोन में आपको बेहतर प्रदर्शन के लिए 14nm प्लेटफार्म पर आधारित ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट के साथ 4GB LPDDR4X रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है।

फोटोग्राफी की बात करे तो, पीछे की तरफ आपको 12MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर f/1.8 अपर्चर, 1.28um पिक्सेल साइज़, ZEISS ऑप्टिक्स, EIS की सुविधा के साथ-साथ 5MP का मोनोक्रोम सेंसर भी मिलता है जिसका पिक्सेल साइज़ 1.12um और अपर्चर f/2.4 है। सामने की तरफ सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए f/2.0 अपर्चर वाला 8MP कैमरा सेंसर दिया गया है।

सॉफ्टवेयर की बात करे तो यहाँ पर अभी के लिए एंड्राइड 8.1 ओरियो दिया गया है जो एंड्राइड 9.0 में अपग्रेड करने के लिए अनुकूल है। पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा Nokia OZO ऑडियो फीचर, ड्यूल 4G VoLTE, WiFi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5, GLONASS,टाइप-C 2.0 और NFC की सुविधा भी दी गयी है। फोन में फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 3060mAh की बैटरी भी दी गयी है।

Nokia 7.1 की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने फोन को आज 19,999 रुपए की कीमत के साथ लांच करते हुए कुछ आकर्षक ऑफर भी पेश किये है:

  • एयरटेल प्रीपेड ग्राहकों को 1TB 4GB डाटा मिलेगा (कम-से-कम 199 रुपए का रिचार्ज)।
  • एयरटेल पोस्टपेड ग्राहकों को 120GB एक्स्ट्रा डाटा, 3 महीने फ्री-नेटफ्लिक्स, 1 साल की फ्री ऐमजॉन प्राइम मेम्बरशिप मिलेगी (कम-से-कम 499 या उस से अधिक के प्लान पर)।
  • HDFC क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर EMI द्वारा फोन खरीदने पर 10% कैशबैक।

Nokia 7.1 7 दिसम्बर से बिक्री के लिए रिटेल स्टोरों और Nokia.com पर मिडनाइट ब्लू, और ग्लॉस स्टील  कलर विकल्प के साथ उपलब्ध होगा।

Nokai 7.1 के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Nokia 7.1
डिस्प्ले 5.84-इंच की FHD+ प्योर-व्यू डिस्प्ले, 19:9, गोरिल्ला ग्लास 3
प्रोसेसर 1.8GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट
रैम 4GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.1 ओरियो (एंड्राइड 9.0 में अपग्रेड कर सकते है)
रियर कैमरा 12MP (f/1.8) +5MP(f/1.12), Zeiss ऑप्टिक्स
सेल्फी कैमरा 8MP (f/2.4)
बैटरी 3,060mAh, फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
अन्य ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11b/g/n, ब्लूटूथ 5, GPS+GLONASS, टाइप-C 2.0, NFC
कीमत 19,999 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version