Home Uncategorized Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 6 स्मार्टफोन हुए भारत में लॉन्च,...

Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 6 स्मार्टफोन हुए भारत में लॉन्च, जानें इनकी खूबियां और कीमतें

0

लंबे इंतजार के बाद लोकप्रिय फोन ब्रांड नोकिया ने अपने पहले तीनों एंड्रॉयड फोन नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6 को भारत में लांच कर दिया है। इससे पूर्व बर्सिलोना के मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इन फोनों को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जा चुका है। नोकिया की वापसी के बाद यह पहला बड़ा लॉन्च है, जिस लेकर अटकलों का बाजार कई दिनों से गर्म था। लॉन्च के साथ ही इन फोनों की कीमतों पर से भी पर्दा हट गया है। जहां नोकिया 6 को आप 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं, वहीं नोकिया 5 की कीमत 12,899 रुपये और नोकिया 3 की कीमत 9,499 रुपये रखी गयी है। आइये जानते हैं क्या कुछ ख़ास है इन फोनो में। (Read in English)

NOKIA 3

नोकिया 3 स्मार्टफ़ोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर से संचालित होता है। 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में 5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया गया है जिसके माध्यम से स्टोरेज को 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बात कैमरे की करें तो फ़ोन में ऑटोफोकस से लैस दोनों ही कैमरे 8-मेगापिक्सल के हैं। इस फोन की कीमत 9,499 रुपये रखी गयी है।

NOKIA 5

2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाले नोकिया 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट मौजूद है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन के साथ 5.2 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। फोन में पीडीएएफ और डुअल टोन फ्लैश की खूबियों वाला 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। मेटल बॉडी वाले इस फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है, यह फोन डुअल सिम वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 3000 एमएएच की बैटरी क्षमता वाले इस फोन की कीमत 12,899 रुपए है।

NOKIA 6

2.5D गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन के साथ 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले वाला नोकिया 6 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर से संचालित होता है। यह फोन 4 GB रैम और 64 GB की इंटरनल मेमोरी से लैस है, जिसे माइक्रोसएडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें फेस डिटेक्शन ऑटो फोक्स और डुअल-टोन फ्लैश से लैस f/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और f/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अन्य फीचर्स में में डुअल सिम, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3जी/4जी जैसे फीचर्स शामिल हैं। 3000 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी के साथ यह फोन 14,999 रूपये में उपलब्ध होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version