Home न्यूज़ Nokia 2.4 और Nokia 3.4 भारत में 26 नवंबर को होंगे किफायती...

Nokia 2.4 और Nokia 3.4 भारत में 26 नवंबर को होंगे किफायती कीमत में लॉन्च, जाने क्या होगा ख़ास

0

कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि HMD Global नए नोकिया 2.4 स्मार्टफोन को नवंबर के आखिर में भारत लाएगी। अब कंपनी ने ऑफिशली जानकारी दे दी है कि भारत में नोकिया 2.4 और नोकिया 3.4 स्मार्टफोन्स 26 नवंबर को एंट्री करेंगे।

नोकिया मोबाइल इंडिया के ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर एक टीजर विडियो जारी किया गया। इस विडियो में नोकिया 2.4 और नोकिया 3.4 को ‘only 10 days to go’ कैप्शन के साथ देखा जा सकता है। ट्वीट से साफ पता चलता है कि ब्रैंड के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन्स को ऑफिशली देश में 26 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा।

Nokia 3.4 और Nokia 2.4 से जुडी जानकारी

नोकिया किफायती कीमत के तहत देश में 10,000 रुपये वाले एंट्री-लेवल सेगमेंट में फ़ोनों को लांच करने का मन बना रही है। Nokia 3.4 एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इस डिवाइस में 6.39 इंच HD+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। बजट फोन में पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन दी गई है। हैंडसेट में गूगल असिस्टेंट बटन भी है। नोकिया फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर दिया गया है।

Nokia 3.4

फोन के रियर कैमरे में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है। नोकिया 3.4 में 4000mAh बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपॉर्ट करती है।

Nokia 2.4

नोकिया 2.4 में 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन एंड्राइड 10 पर चलता है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है। नोकिया 2.4 में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है।

फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर हैं। कंपनी ने हैंडसेट को पावर देने के लिए 4500mAh बैटरी दी गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version