Home अफवाहे/लीक्स ये Snapdragon 8 Gen 1 के साथ लॉन्च होने वाले फ़ोन, अपने...

ये Snapdragon 8 Gen 1 के साथ लॉन्च होने वाले फ़ोन, अपने फीचरों से जीत लेंगे आपका दिल

0

Qualcomm का नया चिपसेट आने के बाद, कंपनियां अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोनों को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। जहां Motorola और Realme अपने इन स्मार्टफोनों की घोषणा कर चुके हैं। अब Vivo की सब-ब्रैंड iQOO भी 5 जनवरी को iQOO 9 और iQOO 9 Pro को भी इसी चिप के साथ लॉन्च करने जा रही है और ये खबर इनके लीक हुए पोस्टर से ज़ाहिर हुई है। बताया जा रहा है कि कंपनी इन स्मार्टफोनों पर काफी समय से काम कर रही है और इन्हें 2022 में फ़्लैगशिप फोनों के तौर पर लॉन्च करेगी।

इसके अलावा हाल ही में iQOO 9 को भी 3C सर्टिफिकेशन साइट और IMEI डेटाबेस पर भी देखा गया है। iQOO 9 सीरीज़ में भी Qualcomm का ही Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट आएगा।

ये पढ़ें: 2021 में लॉन्च हुए ये बेहतरीन पैसा वसूल डिवाइस

iQOO 9, iQOO 9 Pro के स्पेसिफिकेशन

iQOO 9 सीरीज़ के लीक हुए पोस्टर के अनुसार ये स्मार्टफोन अगले सप्ताह 5 जनवरी को लॉन्च होंगे। ये पोस्टर चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर लीक हुआ है। इस पोस्टर में फ़ोन के रियर पैनल पर आपको रेसिंग स्ट्राइप नज़र आएँगी। साथ ही कैमरा मॉड्यूल रेक्टेंगल शेप में है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा और एक फ़्लैश लाइट नज़र आ रही है।

बाकी के स्पेसिफिकेशन में, सूत्रों के अनुसार 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट, 120W की फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फ़ीचर शामिल होंगे। इसके Pro वैरिएंट में आपको एक फ्लैट स्टाइल डिज़ाइन दिखेगा। साथ ही आपको कैमरा में भी कुछ अपग्रेड मिल सकते हैं और OIS भी होगा।

ये दोनों स्मार्टफोन iQOO 9 और iQOO 9 Pro फ्लैगशिप फ़ोन होंगे, जिनमें 2K डिस्प्ले है। इनमें एक सेकेंड जनरेशन डिस्प्ले चिप भी अलग से हो सकती है, ऐसा बताया जा रहा है। यहां आपको हीट डिसिपेशन के लिए भी समाधान मिलेगा। इन सबके अलावा Pro वैरिएंट में एक अलग इन-माइक्रो गिम्बल PTZ कैमरा, और 4700mAh की बैटरी मिल सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version