Home न्यूज़ Netflix जल्द आ रहा है लॉन्ग-टर्म सब्सक्रिप्शन प्लान्स इंडिया में: कीमत में...

Netflix जल्द आ रहा है लॉन्ग-टर्म सब्सक्रिप्शन प्लान्स इंडिया में: कीमत में होगी 50% तक की कटौती

0

स्ट्रीमिंग सर्विस Netflix भारत में अब पॉपुलर हो चुका है. भारत के लिए Netflix ने कुछ महीने पहले ही Mobile Only प्लान लॉन्च किए हैं। भारत में कंपनी अच्छा बिजनेस कर रही है और अब शायद जल्द ही आपको कुछ नए और सस्ते प्लान्स मिल सकते हैं।

Netflix लॉन्ग टर्म प्लान्स पर काम कर रही है। ये प्लान तीन महीने, छह महीने और 12 महीने के होंगे और इनकी टेस्टिंग की जा रही है। हालांकि अब भी कुछ चुनिंद यूजर्स के मोबाइल Netflix ऐप पर इन नए प्लान का ऑप्शन मिल रहा है। तो डिटेल्स पर नज़र डालते है:

Netflix Long Term Plans: कीमत और उपलब्धता

अभी के लिए Netflix में आपको प्लान्स Mobile, Basic, Standard और Premium की अलग केटेगरी में देखने को मिलते है। तो नए प्लान्स में आपको सिर्फ 1 महीने के लिए नहीं बल्कि 3 या 6 या 12 महीने के लिए सब्सक्रिप्शन प्राप्त करने के ऑप्शन दिया जायेगा।

इस नयी टेस्टिंग में आपको प्लान पर डिस्काउंट मिलता है उदाहरण के लिए 799 प्रीमियम पैक आपको 3 महीने के लिए 2,397 रुपए में मिलने की जगह आपको 20% डिस्काउंट के साथ 1,919 रुपए की कीमत में मिलेगा।

यह भी पढ़िए: Google ने पेश किया Android TV के लिए लेटेस्ट Android 10 सॉफ्टवेयर

इसके अलावा यहाँ पर आपको 6 महीने का प्लान्स 4,794 रुपए की जगह 3,359 रुपए की कीमत में मिलेगा यानि की 30% का डिस्काउंट और अगर पुरे साल का सब्सक्रिप्शन चाहते है तो 9,488 रुपए की जगह 50% डिस्काउंट के साथ सिर्फ 4,799 रुपए की कीमत में मिलेगा।

Netflix ने इस नए प्लान्स की रणनीति को कन्फर्म करते हुए कहा,”हम उम्मीद करते है की हमारे सभी यूजर इस नए सब्सक्रिप्शन प्लान को पसंद करेंगे क्योकि अब आपको हर महीने की जगह भारी डिस्काउंट के साथ पूरे साल का सब्सक्रिप्शन मिल सकता है। हमेशा की तरह यह भी टेस्टिंग लेवल पर है जो सफल होने के बाद सभी यूजर के लिए रोल-आउट कर दिया जायेगा।

तो अगर यह नए प्लान्स सभी के लिए उपलब्ध होंगे तो OTT प्लेटफार्म पर सभी के बीच मुकाबला काफी कड़ा हो जायेगा तो देखते है बाकि खिलाडी क्या करते है?

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version