Home न्यूज़ अब NEFT सेवा मिलेगी 24*7, साथ ही 1 जनवरी 2020 से नहीं...

अब NEFT सेवा मिलेगी 24*7, साथ ही 1 जनवरी 2020 से नहीं लगेगा कोई चार्ज

0
NEFT 24x7 is applicable now and it will be Free of Charge from Jan 1, 2020

16 दिसम्बर से आप अब पूरे सप्ताह में किसी भी समय NEFT सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है। जी हाँ, NEFT यानि की नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फण्ड ट्रान्सफर सर्विस अब यूजर के लिए 24×7 उपलब्ध होगी। अब से इस सर्विस के साथ पैसे के लेन-देन पर राशी सिर्फ 2 घंटे में ही दुसरे अकाउंट में प्राप्त की जा सकती है।

नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फण्ड ट्रान्सफर (NEFT) 24*7

सभी बैंक इस सर्विस के हर समय उपलब्ध रहने की सबसे बड़ी वजह यही बता रहे है की डिजिटल पेमेंट सभी यूजरों के लिए अब हर समय उपलब्ध होगा। इसके साथ RBI ने ट्वीट करके बताया की 12 बजे से सुबह 8 बजे तक 11.40 लाख के करीब ट्रांसक्शन्स देखने को मिले।

RBI ने कुछ गाइडलाइन्स भी बताई है जो निम्नलिखित है:

  • यह सर्विस पुरे साल उपलब्ध होगी यानि की हॉलिडे पर भी।
  • यहाँ 48 हाफ-ऑवर बैच होंगे जिसमे फर्स्ट बैच के ट्रांसक्शन्स  00:30 पर होगा जबकि सबसे लास्ट ट्रांसक्शन्स  बैच 00:00 पर सेटल होगा।
  • NEFT ट्रांसक्शन्स बैंक की टाइमिंग के बाद Straight Through Processing (STP) के जरिये पुरे किये जायेंगे।
  • मेम्बर बैंक NEFT क्रेडिट्स के पूरा हो जाने पर आपको यूजर को एक पॉजिटिव कन्फर्मेशन मैसेज भी देखना होगा।
  • NEFT के मौजूदा सभी नियम NEFT के 24*7 ट्रांसक्शन्स पर भी लागू होंगे।

नहीं देनी होगी कोई एक्स्ट्रा फ़ीस

इसके आगे RBI ने साफ़ किया है की 1 जनवरी से NEFT ट्रांसक्शन्स पर कोई चार्ज नहीं देना होगा।

यह कदम RBI की नयी मोनेटरी पालिसी 2019 को आगे बढ़ाने के लिए उठाया है, इस नयी पालिसी के तहत NEFT, और RTGS के सभी शुल्क खत्म करने का निर्णय लिया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version