Home न्यूज़ MWC 2018: मध्यम-श्रेणी स्मार्टफोनों के लिए MediaTek ने लांच किया Helio P60

MWC 2018: मध्यम-श्रेणी स्मार्टफोनों के लिए MediaTek ने लांच किया Helio P60

0

MediaTek ने MWC 2018 में अपने नए एप्लीकेशन प्रोसेसर Helio P60 को लांच किया है। यह नयी चिप मध्यम-श्रेणी के स्मार्टफोन के लिए बनाई गयी है, तथा आज के समय के अनुरूप इसमें AI से सम्बंधित कार्य के लिए एक समर्पित कोर (NeuroPilot Core) भी दिया गया है। (Read in English)

Helio P60 की विशेषताये

Helio P60, TSMC के 12nm प्रोसेस पर बना ओक्टा-कोर प्लेटफार्म है। जो महत्वपूर्ण शक्ति को बचाने में मदद करता है।

यहाँ पर आपको परफॉरमेंस क्लस्टर में 4x Cortex-A73 कोर मिलेंगी और पॉवर क्लस्टर में 4X Cortex-A53 मिलेंगी। मीडियाटेक ने दावा किया है कि नया Helio P60, पिछली पीढ़ी के Helio P30 से 70% बेहतर परफॉरमेंस देने की क्षमता रखता है।

यह भी पढ़े: Xiaomi Mi 7 स्नैपड्रैगन 845 के साथ हो सकता है जून में लांच, Mi Mix 2S होगा 27 मार्च

वैसे तो यह काफी बेहतर परफॉरमेंस अपग्रेड है लेकिन मीडियाटेक चिपसेट को क्वालकॉम से काफी कड़ी टक्कर मिल सकती है क्योकि क्वालकॉम भी इस साल मध्यम श्रेणी फोन के लिए अपने Kyro और Cortex-A55 कोर का इस्तेमाल शुरू कर देगा।

Helio P60 में Mail G72 MP3 GPU का इस्तेमाल किया गया है जो कम्पनी के अनुसार 70% तेज़ कार्य करेगा।

NeuroPilot, AI टास्क को स्टैण्डर्ड एंड्राइड न्यूरल नेटवर्क API के द्वारा पूरा करेगा। P60 में ड्यूल कैमरा के परफॉरमेंस को बेहतर करने के लिए तीन ISPs दिए गये है।

यह चिपसेट 20:9 रेश्यो वाले 1080p के डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। यह SoC 8GB की LPDDR4X रैम को, और LTE मॉडेम Cat.7 डाउनलिंक और Cat.13 अपलोड स्पीड को सपोर्ट करेगा।

Helio P60 की खासियत

  • यह चिपसेट 12nm FinFET प्रोसेस से बनी हुई है।
  • 2.0GHz 4x Cortex-A73 कोर  + 2.0GHz 4x Cortex-A53 कोर
  • AI tasks के लिए NeuroPilot core
  • 8GB LPDDR4X RAM तक को सपोर्ट
  • 20:9 Full HD डिस्प्ले तक को सपोर्ट
  • Mali G73 MP3 GPU (पीची पीढ़ी से 70% बेहतर परफॉरमेंस)
  • ड्यूल कैमरा के बेहतर प्रदर्शन के लिए 3 ISP
  • ड्यूल सिम सपोर्ट
  • LTE Modem द्वारा Cat.7 डाउनलिंक और Cat.13 अपलोड स्पीड तक को सपोर्ट

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version