Home न्यू लांच Motorola One Vision इंडिया में 48MP कैमरा सेंसर और पंच-होल डिस्प्ले के...

Motorola One Vision इंडिया में 48MP कैमरा सेंसर और पंच-होल डिस्प्ले के साथ हुआ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0
Samsung Galaxy M40 alternative

Motorola One Vision को आज इंडिया में नए रीफ्रेश लुक और स्पेसिफिकेशन के साथ लांच कर दिया है। इस बार कंपनी ने डिवाइस में पंच-होल डिस्प्ले, 48MP कैमरा सेंसर के साथ Exynos चिपसेट और स्टॉक एंड्राइड वन सॉफ्टवेयर दिया गया है। तो चलिए नज़र डालते है Motorola One Vision के फीचर पर:

यह भी पढ़िए: Samsung के अलावा साल 2019 के बेस्ट ड्यूल कर्व डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन

Motorola One Vision की कीमत

Motorola One VIsion इंडिया में Sapphire Gradient या Bronze Gradient कलर में उपलब्ध होगा जिसकी कीमत 19,999 रुपए रखी गयी है। फ्लिप्कार्ट पर ये फोन 27 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

लांच ऑफर के तौर पर यहाँ 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI के ऑप्शन के साथ ही Vodafone Idea के यूजर को 3,750 रुपए का कैशबैक (वाउचर) और 250GB का एक्स्ट्रा डाटा भी दिया जायेगा।

Motorola One Vision के फीचर

Motorola ने यहाँ पर सामने आपको 21:9 पंच-होल वाली 6.3-इंच की IPS डिस्प्ले 2520×1080 रेज़ोलुशन के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर 2.2GHz Exynos 9609 चिपसेट मिलती है जिसके साथ आपको 4GB रैम और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ यहाँ पिक्सेल बिन्निंग टेक्नोलॉजी के साथ 48MP प्राइमरी सेंसर 5MP के एक्स्ट्रा डेप्थ सेंसर के साथ दिया गया है। सामने पंच-होल में आपको 25MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है। कैमरा सेटअप में नाईट विज़न मोड, पोर्ट्रेट मोड, स्मार्ट मोड और शॉट ऑप्टिमाइजेशन मोड का सपोर्ट भी मिलता है।

सॉफ्टवेयर की बात करे तो यह एंड्राइड 9.0 पाई (एंड्राइड वन) पर रन करता हुआ मिलता है। इसके अलावा 3,500mAh की बड़ी बैटरी 15W टर्बोपॉवर चार्जर के साथ, फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक की सुविधा भी मिलती है।

Motorola One Vision Specs

मॉडल Motorola One Vision
डिस्प्ले 6.3-इंच IPS स्क्रीन 2,520 x 1,080 रेज़ोलुशन, 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो, पंच होल डिस्प्ले
प्रोसेसर 2.2Ghz ओक्टा-कोर Exynos 9609
रैम 4GB
इंटरनल स्टोरेज 128GB UFS 2.1 (512GB तक बढ़ा सकते है)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड वन (एंड्राइड पाई)
रियर कैमरा 48MP (सैमसंग GM-1, f/1.7) OIS + 5MP (f/2.4) डेप्थ सेंसर
फ्रंट कैमरा 25MP (f/2.0)
बैटरी 3500mAh 15W टर्बो चार्ज सपोर्ट
इंडियन प्राइस 19,999 रुपए

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version