Home Uncategorized 48MP कैमरे के साथ Motorola One Vision Plus हुआ लॉन्च, कीमत और...

48MP कैमरे के साथ Motorola One Vision Plus हुआ लॉन्च, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

0

Motorola One Vision Plus को आज मिडिल ईस्ट के मार्किट में पेश किया गया है। फोन के फीचर देखने पर यह Moto G8 Plus का ही एक रीब्रांड मॉडल प्रतीत होता है जो पिछले साल इंडिया में लांच किया जा चूका है। फोन में आपको स्नैपड्रैगन 600- सीरीज चिपसेट और क्वैड कैमरा सेटअप देखने को मिलता है तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के फीचरों पर:

Moto One VIsion Plus के फीचर

Motorola ने यहाँ पर सामने आपको 19:9 वाटर ड्राप नौच वाली 6.3-इंच की IPS डिस्प्ले HD+ रेज़ोलुशन के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट मिलती है जिसके साथ आपको 4GB रैम और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 48MP प्राइमरी सेंसर, 16MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 5MP के एक्स्ट्रा डेप्थ सेंसर के साथ दिया गया है। सामने नौच में आपको 25MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है। कैमरा सेटअप में नाईट विज़न मोड, पोर्ट्रेट मोड और शॉट ऑप्टिमाइजेशन मोड का सपोर्ट भी मिलता है।

सॉफ्टवेयर की बात करे तो यह एंड्राइड 9.0 पाई पर रन करता हुआ मिलता है। इसके अलावा 4,000mAh की बड़ी बैटरी 18W चार्जर के साथ, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक की सुविधा भी मिलती है।

Motorola One Vision Plus की कीमत और उपलब्धता

Motorola One Vision Plus को AED 699 यानि की लगभग 190 डॉलर/ 14,316 रुपए की कीमत में लांच किया गया है। डिवाइस की सेल अमेज़न पर शुरू होंगी।

Moto One Vision Plus की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Motorola One Vision Plus
डिस्प्ले 6.3-इंच IPS स्क्रीन HD+ रेज़ोलुशन, 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 665, Adreno 610
रैम 4GB
इंटरनल स्टोरेज 128GB (256GB तक बढ़ा सकते है)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड पाई
रियर कैमरा 48MP + 16MP + 5MP
फ्रंट कैमरा 25MP (f/2.0)
बैटरी 4000mAh, 8W टर्बो चार्ज सपोर्ट
प्राइस AED 699

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version