Home अफवाहे/लीक्स Motorola करेगी 20 जून को अपना प्रीमियम फोन इंडिया में लांच: हो...

Motorola करेगी 20 जून को अपना प्रीमियम फोन इंडिया में लांच: हो सकता है Motorola One Vision

0

Motorola इंडिया ने कल से ही अपने इंडिया में आयोजित होने वाले लांच इवेंट के मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए है। कंपनी 20 जून को अपना एक नया प्रीमियम स्मार्टफोन भारतीय बाजारों में लांच करने के लिए पूरी तरह तैयार है। अभी के लिए डिवाइस के नाम खुलासा नहीं किया गया है सिर्फ “प्रीमियम डिवाइस” का टैग ही लिखा गया है तो उम्मीद तो यही है की ये फोन Motorola One Vision हो सकता है। तो चलिए नज़र डालते है एक फोन पर:

यह भी पढ़िए: आगामी जून महीने में लांच होने वाले कुछ बेस्ट स्मार्टफोन: पूरी लिस्ट

Motorola One Vision के फीचर

Motorola के One Vision में सामने की तरफ 6.3-इंच की 21:9 रेश्यो और 2520×1080 रेज़ोलुशन वाली IPS डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ Exynos 9609 चिपसेट के साथ 4GB रैम और 128GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है जिसको आप 512GB तक भी बढ़ा सकते है। एंड्राइड पाई आधारित सॉफ्टवेयर डिवाइस को काफी बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करती है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ आपको यहाँ लेटेस्ट ट्रेंड के मुताबिक 48MP सैमसंग GM-1 प्राइमरी सेंसर के साथ 5MP का डेप्थ सेंसर देखने को मिलता है। यहाँ पर भी पिक्सेल बिन्निंग टेक्नोलॉजी के साथ 12MP का आकर्षक आउटपुट प्राप्त होता है। इसके अलावा रियर कैमेरा नाईट विज़न मोड, पोर्ट्रेट लाइटिंग मोड, स्मार्ट कोम्पोसितिओन्म ओढे के साथ शॉट ऑप्टीमाइज़्ड जैसे फीचर भी देखने को मिलते है। सामने की तरफ आपको 25MP का इन-डिस्प्ले कट-आउट के साथ सेल्फी कैमरा दिया गया है।

अन्य फीचर में, 3,500mAh की 15W टर्बो चार्ज सपोर्ट वाली बैटरी, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, के अलावा 3.5mm हैडफ़ोन जैक, आदि फीचर दिए गये है।

Motorola One Vision की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Motorola One Vision
डिस्प्ले 6.3-इंच IPS screen 2,520 x 1,080 रेज़ोलुशन, 21:9 आस्पेक्ट  रेश्यो, पंच-होल डिस्प्ले
प्रोसेसर 2.2GHz ओक्टा-कोर Exynos 9609
रैम 4GB
इंटरनल स्टोरेज 128GB UFS 2.1 (512GB तक बढ़ा सकते है)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड वन (एंड्राइड 9 पाई)
रियर कैमरा 48MP (Samsung GM-1, f/1.7) OIS + 5MP (f/2.4) डेप्थ सेंसर
फ्रंट कैमरा 25MP (f/2.0)
बैटरी 5,000mAh 15W टर्बो चार्ज सपोर्ट के साथ
कीमत अभी घोषित नहीं

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version