Home न्यू लांच Motorola One Action हुआ इंडिया में पंच-होल डिस्प्ले और ट्रिपल एक्शन कैमरा...

Motorola One Action हुआ इंडिया में पंच-होल डिस्प्ले और ट्रिपल एक्शन कैमरा के साथ लांच

0
Motorola One Action

Motorola One Action को आज इंडिया में नए रीफ्रेश लुक और स्पेसिफिकेशन के साथ लांच कर दिया है। इस बार कंपनी ने डिवाइस में पंच-होल डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ Exynos चिपसेट और स्टॉक एंड्राइड वन सॉफ्टवेयर दिया गया है। तो चलिए नज़र डालते है Motorola One Action के फीचर पर:

यह भी पढ़िए: Samsung के अलावा साल 2019 के बेस्ट ड्यूल कर्व डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन

Motorola One Action की कीमत

Motorola One Action इंडिया में Denim Blue या Pearl White कलर में उपलब्ध होगा जिसकी कीमत 13,999 रुपए रखी गयी है। फ्लिप्कार्ट पर ये फोन 30 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

लांच ऑफर के तौर पर यहाँ जिओ के यूजर को 2200 रुपए का कैशबैक (वाउचर) और 125GB का एक्स्ट्रा डाटा भी दिया जायेगा।

Motorola One Action के फीचर

Motorola ने यहाँ पर सामने आपको 21:9 (आस्पेक्ट रेश्यो) पंच-होल वाली 6.3-इंच की IPS LCD डिस्प्ले 2520×1080 रेज़ोलुशन के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर 2.2GHz Exynos 9609 चिपसेट मिलती है जिसके साथ आपको 4GB रैम और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 12MP प्राइमरी सेंसर,  5MP के एक्स्ट्रा डेप्थ सेंसर और 117-डिग्री उल्त्र -वाइड एक्शन कैमरा 2.0mm क्वैड पिक्सेल टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। सामने पंच-होल में आपको 12MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है। कैमरा सेटअप में नाईट विज़न मोड, पोर्ट्रेट मोड, स्मार्ट मोड और शॉट ऑप्टिमाइजेशन मोड का सपोर्ट भी मिलता है।

सॉफ्टवेयर की बात करे तो यह एंड्राइड 9.0 पाई (एंड्राइड वन) पर रन करता हुआ मिलता है। इसके अलावा 3,500mAh की बड़ी बैटरी 10W चार्जर के साथ, फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक की सुविधा भी मिलती है।

Motorola One Action की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Motorola One Action
डिस्प्ले 6.3-इंच IPS स्क्रीन 2,520 x 1,080 रेज़ोलुशन, 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो, पंच होल डिस्प्ले
प्रोसेसर 2.2Ghz ओक्टा-कोर Exynos 9609
रैम 4GB
इंटरनल स्टोरेज 128GB UFS 2.1 (512GB तक बढ़ा सकते है)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड वन (एंड्राइड पाई)
रियर कैमरा 12MP + 5MP (f/2.4) डेप्थ सेंसर + 117-डिग्री अल्ट्रा-वाइड सेंसर
फ्रंट कैमरा 12MP (f/2.0)
बैटरी 3500mAh 10W  चार्जिंग सपोर्ट
इंडियन प्राइस 13,999 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version