Home न्यू लांच Motorola Edge+ हुआ इंडिया में 108MP कैमरा सेंसर के साथ लांच, जाने...

Motorola Edge+ हुआ इंडिया में 108MP कैमरा सेंसर के साथ लांच, जाने प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन

0

अप्रैल महीने में मोटोरोला ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Motorola Edge+ को लांच किया था। फोन में आपको लेटेस्ट फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट, 108MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी दी है।

आज डिवाइस को इंडिया में लांच किया है जिसमे सबसे ख़ास रही इसको कीमत क्योकि बाकि स्पेसिफिकेशन तो पहले ही साफ़ हो चुकी थी तो चलिए इसकी प्राइस और स्पेसिफिकेशन पर नज़र डालते है:

Motorola Edge+ की कीमत और सेल डेट

  • यह स्मार्टफोन स्टोर पर 26 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा जिसमे कीमत 74,999 रुपए तय की गयी है। ऑनलाइन यह फ्लिप्कार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
  • लांच ऑफर के तहत आपको ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड पर 7,500 रुपए का सीधा डिस्काउंट दिया जायेगा।

Motorola Edge+ के फीचर

डिस्प्ले के लिए सामने की तरफ 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला FHD+ AMOLED पैनल 6.77-इंच साइज़ के साथ दिया है। लेफ्ट साइड में डिस्प्ले के पंच-होल कट-आउट में 25MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है।

पीछे की तरफ आपको 108MP का Samsung HMX सेंसर दिए गया है जो 27MP का इमेज आउटपुट पिक्सेल बिन्निंग टेक्नोलॉजी के साथ देता है। इसके अलावा 16MP का 117MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर तथा 8MP का टेलीफ़ोटो लेंस भी दिया है। साथ ही यहाँ एक ToF सेंसर भी दिया है। मोटोरोला ने यहाँ 6K विडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट भी दिया है।

आंतरिक हार्डवेयर की बात करे तो फोन में आपको स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS3.0 स्टोरेज का सपोर्ट भी दिया है। 5,000mAh की बड़ी बैटरी 18W फ़ास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है।

Moto Edge+ vs Moto Edge Specs

मॉडल Moto Edge+ Moto Edge
डिस्प्ले 6.77″ AMOLED FHD+ 2340 x 1080 (19.5:9) 90Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ 6.77″ AMOLED FHD+ 2340 x 1080 (19.5:9) 90Hz रिफ्रेश रेट
फ्रंट कैमरा 25MP 25MP
रियर कैमरा 108MP+ 16MP+8MP+ ToF 64MP+16MP+8MP
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 865, X55 मॉडेम स्नैपड्रैगन 765, X52 मॉडेम
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 एंड्राइड 10
मेमोरी 12GB LPDDR5 +256GB UFS 3.0 6+128GB LPDDR4x + UFS 2.1
बैटरी 5000mAh, 18W वायर्ड, 15W वायरलेस, 5W रिवर्स चार्जिंग 4500mAh, 18W वायर्स
अन्य IP68 रेटिंग, Wifi 6, USB-C 3.1, ब्लूटूथ 5.1, सिंगल सिम IP54 रेटिंग. WiFi 5, USB-C 2.0, ब्लूटूथ 5.1, ड्यूल सिम

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version