Home न्यूज़ Moto Z3 Play हो सकता हैं जुलाई के पहले सप्ताह में लांच

Moto Z3 Play हो सकता हैं जुलाई के पहले सप्ताह में लांच

0

लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला ने इसी महीने की शुरुआत में Moto Z3 Play को ब्राज़ील में लांच किया था। वैसे उस समय कंपनी के डिवाइस के अन्य देशों में उपलब्धता के बारे में कोई जानकरी नहीं दी थी। लेकिन ताज़ा जानकारी के अनुसार कंपनी जुलाई महीने में इस डिवाइस को इंडिया में लांच कर सकती है।

यह भी पढ़िए: Qualcomm Snapdragon 710 चिपसेट युक्त कुछ बेहतरीन मोबाइल फोन

Moto Z3 Play की कीमत और उपलब्धता

यह भी पढ़िए: Samsung Galaxy J8 होगा 28 जून से इंडिया में बिक्री के लिए उपलब्ध

एक रिपोर्ट के अनुसार Moto Z3 Play अगले महीने की शुरुआत में इंडिया में लांच किया जा सकता है। वैसे अभी कोई डेट या कीमत की जानकारी साझा नहीं की गयी है लेकिन अगर हम ब्राज़ील की कीमत को आधार माने तो यह डिवाइस इंडिया में लगभग 40,000 रुपए की कीमत में पेश की जा सकती है।

Moto Z3 Play के फीचर

Moto Z3 Play में आपको समाने की तरफ 6-इंच FHD+ AMOLED 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले दी गयी है। फोन में आपको काफी पतले बेज़ेल दिए गये है तथा नीचे की तरफ बेज़ेल पर आपको मोटोरोला ब्रांडिग भी दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में यहाँ पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट के साथ 4GB रैम के साथ 32GB/64GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

यह भी पढ़िए: 10 बेहतरीन मोबाइल फोन जिनकी कीमत है 40,000 रुपए से कम

फोटोग्राफी के लिए यहाँ पर पीछे की तरफ 12MP + 5MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। सामने की तरफ आपको 8MP का f/2.0 अपर्चर युक्त सेल्फी कैमरा दिया गया है।

अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करे तो Moto Z3 Play आपको एंड्राइड ओरियो OS के साथ 3,000mAh की बैटरी द्वारा संचारित किया गया है। कनेक्टिविटी विकल्प के लिए 4G LTE, ड्यूल-बैंड  Wi-Fi, ब्लूटूथ 5 LE, GPS, NFC, और USB टाइप-C पोर्ट को शामिल किया गया है।

Moto Z3 Play के स्पेसिफिकेशन

मॉडल  Moto Z3 Play
डिस्प्ले 6-इंच की सुपर AMOLED FHD+ 18:9 रेश्यो
प्रोसेसर 1.6GHz ओक्टा-कोरस्नैपड्रैगन 636, 14nm चिपसेट
रैम 4GB
इंटरनल स्टोरेज 32GB/64GB, डेडिकेटेड माइक्रोSD कार्ड स्लॉट
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.1 ओरियो
प्राइमरी कैमरा 12MP + 5MP , ड्यूल-टोन LED फ़्लैश, f/1.7 अपर्चर+ f/2.2 अपर्चर , 1.4um पिक्सेल साइज़
सेकेंडरी कैमरा 8MP, f/2.0 अपर्चर
माप 156.5 x 76.5 x 6.7mm; वजन: 156g
बैटरी 3000mAh टर्बो चार्जिंग सपोर्ट
अन्य ड्यूल सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5, Wi-Fi,GPS, NFC, वाटर रेपेल्लेंट नेनो-कोटिंग, फ्रंट-पोर्ट लाउडस्पीकर, फिंगरप्रिंट सेंसर
कीमत  लगभग 40,000 रुपए (ब्राज़ील में)

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version