Home Uncategorized नए मोटो मोड्स के साथ Moto Z2 Play हुआ लॉन्च, जानिये क्या...

नए मोटो मोड्स के साथ Moto Z2 Play हुआ लॉन्च, जानिये क्या ख़ास है इस फ़ोन में

0

जैसा कि पूर्व नियोजित था, लेनोवो ने 1 जून को अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन मोटो Z2 प्ले को लांच कर दिया। इसी के साथ मोटो Z2 प्ले ने बाज़ार में अपने पिछले संस्करण मोटो Z प्ले की जगह ले ली है। हालांकि इस फ़ोन को अभी भारत में लांच नहीं किया गया है, मगर सूत्रों के हवाले से खबर है कि मोटोरोला ने अगले हफ्ते एक और लॉन्च इवेंट रखा है। मुमकिन है कि इसके बाद मोटो Z2 प्ले को भारत में लांच करने की घोषणा की जाए। (Read in English)

मोटो Z2 प्ले की खूबियों की बात करें तो यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगाट पर चलता है, और 2.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और एड्रेनो 506 जीपीयू द्वारा संचालित होता है। मोटो वॉयस असिस्टेंट की सुविधा से युक्त फोन अपने पुराने वेरिएंट मोटो Z प्ले की तरह ही मोटो मोड्स को सपोर्ट करता है। लेनोवो के इस स्मार्टफोन की कीमत 499 अमेरिकी डॉलर (करीब 32,200 रुपये) रखी है।

मोटो Z2 प्ले स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गयी है, जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा f/1.7 अपर्चर लेंस और डुअल-पिक्सल ऑटोफोकस से लैस है। वहीं सामने की तरफ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।इसके अन्य फीचर्स में 4G VoLTE, ड्यूल बैंड वाईफाई 802.11 ए / बी / जी / एन, ब्लूटूथ 4.2 LE, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं।

यह फोन अपने ओल्ड वेरिएंट की तुलना में पतला है मगर इसकी 3000 एमएएच की बैटरी, मोटो ज़ेड प्ले की 3510 एमएएच की बैटरी से छोटी है। मैटल यूनीबॉडी डिज़ाइन के इस्तेमाल से बना यह स्मार्टफोन लूनर ग्रे और फाइन गोल्ड कलर में उपलब्ध कराया जा रहा है।

मोटो Z2 प्ले की अतिरिक्त खूबियों की बात करें तो इसमें नैनो कोटिंग का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे पानी की हल्की फुहारों से सुरक्षा प्रदान करता है। इसकी मोटाई 5.99 मिलीमीटर है। यह पुराने मोटो मोड्स के साथ में नए मोड्स को भी सपोर्ट करता है जो कि कम्पनी ने फ़ोन के साथ लांच किये हैं। इन नए मोड्स में मोटो पावर बैंक, वायरलेस चार्जिंग स्टाइल शेल, जेबीएल साउंडबूस्ट 2 शामिल हैं। इसके अलावा एक टर्बो पावर पैक मोड भी है जो 3,490एमएएच की अतिरिक्त बैटरी क्षमता देता है और यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Moto Z2 Play ( मोटो Z2 प्ले) vs Moto G5 Plus (मोटो G5 प्लस) सम्पूर्ण जानकारी

Model Moto Z2 Play   Moto G5 Plus
Display 5.2-Inch, Full HD 5.2-Inch, Full HD
Processor 2.0 Ghz octa-core Snapdragon 626 Processor 2Ghz octa-core Snapdragon 625 Processor
RAM 3GB/4GB 3GB/4GB
Internal Storage 32GB/64GB,expandable up to 128GB 16GB/32GB,expandable up to 128GB
Software Android Nougat 7.0 Android Nougat 7.0
Primary Camera 12MP rear camera, f/1.7 aperture 12MP rear camera, f/1.7 aperture
Secondary Camera 5MP selfie camera, f/2.2 aperture 5MP selfie camera, f/2.2 aperture
Dimensions and Weight 156.2 x 76.2 x 5.99mm and 145 Grams 150.2x74x7.9 mm and 155 Grams
Battery 3,000 mAh, turbo charging (50 percent in 20 minutes) 3,000 mAh, turbo charging (50 percent in 20 minutes)
Others 4G VoLTE, WiFi, Bluetooth, GPS, microUSB, 3.5mm 4G VoLTE, WiFi, Bluetooth, GPS, microUSB, 3.5mm
Price Starts at $499 (Roughly Rs. 32,130)  Rs. 14,999/ Rs. 16,999

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version