Home न्यू लांच Moto G72 भारत में OLED डिस्प्ले और 108MP कैमरा के साथ लॉन्च...

Moto G72 भारत में OLED डिस्प्ले और 108MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ

0

Motorola ने भारत के किफ़ायती स्मार्टफोन बाज़ार में एक और स्मार्टफ़ोन पेश किया है, जिसका नाम Moto G72 है। इस बजट स्मार्टफोन में कई प्रीमियम स्पेसिफिकेशन आपको एक आकर्षक कीमत पर मिलेंगे। फ़ोन में pOLED 120Hz डिस्प्ले, 108 MP प्राइमरी रियर कैमरा और 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फ़ीचर नज़र आएंगे। लेकिन यहां एक कमी जो फीचरों पर भारी पड़ सकती है, वो ये कि ये एक 4G स्मार्टफोन है, जबकि बस अब कुछ और महीनों में भारत में अधिकतर जगहों पर 5G सर्विस मिलने लगेगी। आइये जानते हैं कि इसमें और क्या स्पेसिफिकेशन नज़र आएंगे।

ये पढ़ें: 12,000 रूपए में उपलब्ध बेस्ट स्मार्टफोन

Moto G72 कीमतें और उपलब्धता

Moto G72 का केवल एक ही स्टोरेज वैरिएंट आया है, जिसमें 6GB की रैम के साथ 128B स्टोरेज है। इसकी कीमत 18,999 रूपए है। लेकिन ये फ़ोन सेल के समय में आया है, तो Flipkart Sale के दौरान इस पर आपको बैंक कार्डों के साथ 1,000 रूपए का इंस्टेंट डिस्काउंट और पुराना फ़ोन बदलने पर 3,000 रूपए का एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बाद इसकी कीमत होगी 14,999 रूपए।

Moto G72 स्पेसिफिकेशन

Moto G72 में 6.6-इंच की pOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन के साथ दी गयी है। साथ ही इसमें HDR10+ सपोर्ट और 1300 निट्स ब्राइटनेस के साथ स्क्रीन का अनुभव अच्छा ही मिलेगा। इसके अलावा 576Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ तेज़ टच रेस्पॉन्स और HDR 1+ सर्टिफिकेशन के साथ हाई-एन्ड वीडियो स्ट्रीमिंग भी मिलेगी। ये फ़ोन MediaTek Helio G99 चिपसेट पर काम करता है और इसमें आपको Android 12 का ही अनुभव मिलेगा।

Moto G72 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें मुख्य कैमरा 108MP का है, जो Samsung HM6 सेंसर के साथ आएगा, दूसरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है और आखिर में एक 2MP का मैक्रो सेंसर यहां मौजूद है। सामने की तरफ पंच-होल में आपको 16MP का सेल्फी शूटर नज़र आएगा।

ये पढ़ें: अक्टूबर 2022 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

इसके अलावा ये फ़ोन IP52 सर्टिफिकेशन के साथ आएगा, यानि हल्के पानी के बौछार से ये सुरक्षित रहेगा। इसमें 5000mAh की बैटरी है, जो 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। अन्य फीचरों में फिंगरप्रिंट सेंसर, डॉल्बी एटमॉस, हाइब्रिड ड्यूल सिम स्लॉट, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.1, GPS, इत्यादि शामिल हैं

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version