Home न्यू लांच Moto Edge 30 Pro Snapdragon 8 Gen 1 के साथ 44,999 रूपए...

Moto Edge 30 Pro Snapdragon 8 Gen 1 के साथ 44,999 रूपए में भारत में हुआ लॉन्च

0

Motorola आज अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Moto Edge 30 Pro को भारत में लेकर आया है। जैसे की आसार थे, ये स्मार्टफोन भारत के साथ-साथ विश्व स्तर पर भी लॉन्च किया गया है। Snapdragon 8 Gen 1 के साथ भारत में आने वाला ये दूसरा फ़ोन है। इसके अलावा भी इसमें आपको कई हाई-एन्ड स्पेसिफिकेशन मिलेंगी जैसे कि OLED डिस्प्ले, 144Hz हाई रिफ्रेश रेट, फ्रंट पर 60MP का कैमरा और Android 12 सॉफ्टवेयर। ये स्मार्टफोन चीन में दिसंबर 2021 में लॉन्च हुए Moto Edge X30 का ही ग्लोबल वैरिएंट है। आइये एक नज़र डालते हैं कि इस स्मार्टफोन में कंपनी आपको क्या ऑफर करने वाली है।

ये पढ़ें: Oppo Find X5 सीरीज़ 120Hz डिस्प्ले और 80W VOOC चार्जिंग के साथ लॉन्च

कीमतें और उपलब्धता

जैसे कि अन्दाज़ा लगाया जा रहा था, ये स्मार्टफोन भारत में Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ सबसे सस्ता स्मार्टफोन है, जो केवल एक स्टोरेज वैरिएंट में ही आया है। इसमें 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज है, जिसकी कीमत 44,999 रूपए (बैंक ऑफरों के बाद) है। Moto Edge 30 Pro में दो स्टोरेज वैरिएंट सामने आये हैं, जिन्हें आप Flipkart से खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन को नीले (Cosmic Blue) और सफ़ेद रंगों में ख़रीदा जा सकता है।

ये पढ़ें: Realme Narzo 50 के साथ 12,999 रूपए में मिलेंगे 120Hz डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी, 50MP AI कैमरा जैसे फ़ीचर

इस स्मार्टफोन को SBI क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदने पर फ्लैट 5,000 रूपए का डिस्काउंट है। साथ ही Reliance Jio की तरफ से 10,000 रूपए के कुछ बेनिफिट हैं।

Edge 30 Pro की सेल Flipkart पर 4 मार्च से शुरू होगी।

Motorola Edge 30 Pro स्पेसिफिकेशन

Moto Edge 30 Pro में 6.8-इंच की फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दी गयी है। इसमें आपको 144Hz हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी मिलेगा और स्क्रीन पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन भी है। फ़ोन में 4nm आर्किटेक्चर पर आधारित ओक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है और साथ में 8GB तक की RAM और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज दी गयी है। हालांकि यहां पर एक कमी ये है कि स्टोरेज वैरिएंट एक ही है। लेकिन यहां आप माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।

अब बात करते हैं कैमरा की, इस स्मार्टफोन में मुख्य रियर कैमरा 50MP का है, जो Sony सेंसर के साथ आएगा, दूसरा 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है और आखिर में 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। लेकिन अगर आप सेल्फी के शौक़ीन हैं, तो आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में फ्रंट पर 60MP का कैमरा है।

ये पढ़ें: [Exclusive] Google Pixel 7 Pro की तस्वीरों में दिखा पंच-होल डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा के साथ पूरा डिज़ाइन

इसके अलावा Moto Edge 30 Pro में 4800mAh की बैटरी मिलती है, और बॉक्स में आपको 68W का फ़ास्ट चार्जर कंपनी साथ में दे रही है। सॉफ्टवेयर साइड में Android 12 आधारित MyUI स्किन मौजूद है। अन्य कनेक्टिविटी फीचरों में 13 5G बैंडों का सपोर्ट, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5, GPS, USB Type-C पोर्ट, ड्यूल सिम स्लॉट इत्यादि शामिल हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version