Home न्यूज़ Mi 11 Lite होगा इंडियन मार्किट में 22 जून को लांच, जाने...

Mi 11 Lite होगा इंडियन मार्किट में 22 जून को लांच, जाने क्या होगा खास

0

आज शाओमी ने आधिकारिक रूप से घोषणा कर की है की इंडिया में MI 11 सीरीज के तहत MI 11 Lite को 22 जून के दिन लांच किया जायेगा। इस सीरीज में आप पहले ही MI 11x, Mi 11X Pro और Mi 11 Ultra देखने को मिलते है।

MI 11 LIte के मीडिया इनवाइट को Lite and Loaded टैगलाइन से दिखाया गया है। कंपनी के अनुसार यह फोन साल 2021 का सबसे पतला, सबसे हल्का और सबसे दमदार स्मार्टफोन साबित होगा।

शाओमी ने अभी साफ़ नहीं किया है की डिवाइस का 4G और 5G वैरिएंट दोनों ही पेश होंगे क्योकि ग्लोबली फोन के दोनों ही मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Mi Lite 5G में आपको स्नैपड्रैगन 780G चिपसेट देखने को मिलती है जबकि 4G मॉडल को स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा दोनों ही फ़ोनों के ज्यादातर फीचर एक जैसे ही है। दोनों फ़ोनों में आपको 90Hz डिस्प्ले HDR10 सर्टिफिकेशन के साथ मिलती है।

यहाँ गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दी गयी है। फोतोग्रफ्य्की जहाँ तक बात है रो आपको पीछे की तरफ 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप भी देखने को मिलता है।

Xiaomi Mi 11 Lite से जुडी जानकारी

अगर रिपोर्ट्स की माने तो आपको 22 जून को 4G और 5G दोनों ही वैरिएंट देखने को मल सकते है। वैसे तो कंपनी ने पहले ही काफी आकर्षक कीमत और फीचर कॉम्बिनेशन के साथ 5G फोन इंडिया में पहले ही लांच कर रखे है तो देखने वाली बात है की कंपनी इस दोनों अपकमिंग फ़ोनों को किस प्राइस टैग के साथ पेश करती है।

इंडिया में उम्मीद है की Mi 11 Lite के 4G मॉडल को 8GB LPDDR4x रैम के साथ पेश किया जा सकता है। सॉफ्टवेयर के तौर पर एंड्राइड 11 आधारित कस्टम MIUI 12 OS दिया जा सकता है।

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version