Home Uncategorized Xiaomi MI 10 और Mi 10 Pro 27 मार्च को होंगे ग्लोबली...

Xiaomi MI 10 और Mi 10 Pro 27 मार्च को होंगे ग्लोबली लांच: इंडिया में भी होंगे जल्द लांच?

0

पिछले दिनों ही खबर आई थी कि Xiaomi जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी ‘Mi सीरीज़’ के नए स्मार्टफोन लांच वाली है और इस सीरीज़ के नेक्स्ट फ्लैगशिप फोन मार्च महीने में ही इंडियन मार्केट में दस्तक देंगे। आज एक नयी खबर सामने आई है की Xiaomi आने वाली 27 मार्च को ग्लोबली टेक मंच पर Mi10 सीरीज़ के नए स्मार्टफोन लॉन्च कर देगी। गौरतलब है कि इसी सीरीज़ के तहत दो पावरफुल डिवाईस Mi 10 और Mi 10 Pro नाम के साथ एंट्री लेंगे।

Xiaomi ने घोषणा की है कि कंपनी आने वाली 27 मार्च को Mi 10 और Mi 10 Pro स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च करने वाली है। आपको बता दें कि ये स्मार्टफोन पहले 11 फरवरी को लॉन्च किए जाने थे लेकिन कोरोना वायरस के चलते शाओमी को अपना ईवेंट रद्द करना पड़ा था। इसी कारण के चलते 27 मार्च को Xiaomi किसी लॉन्च ईवेंट का आयोजन नहीं कर रही है बल्कि आनलाईन स्ट्रीमिंग के जरिये मी 10 सीरीज़ के नए स्मार्टफोंस को ग्लोबली लॉन्च करेगी।

Xiaomi Mi 10 के फीचर

शाओमी मी 10 की बात पहले करें तो यह स्मार्टफोन 1080 × 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67–इंच की FHD+ पंच-होल कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले सपोर्ट करता है। इस फोन की ​स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा शाओमी ने फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को भी शामिल किया है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 आधारित MIUI 11 पर काम करता है। वहीं बेहतर परफॉरमेंस के लिए Xiaomi Mi 10 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। गौरतलब है कि यह चिपसेट 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Xiaomi Mi 10 के बैक पैनल पर चार रियर कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं जिनमें 108MP का प्राइमरी ISOCELL Bright HMX सेंसर शामिल है। इसके साथ ही यह फोन f/2.4 अपर्चर वाला 13MP का वाइड एंगल लेंस और दो f/2.4 अपर्चर वाले 2MP के कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। शाओमी Mi10 को 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,780एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है।

यह लाइव इवेंट 27 मार्च की शाम 6 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। उम्मीद है कि इसी दिन ये फोन इंडियन मार्केट के लिए भी अनाउंस किए जा सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version