Home न्यूज़ शाओमी ने पेश किया अपना सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन Xiaomi Mi 10...

शाओमी ने पेश किया अपना सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन Xiaomi Mi 10 Lite

0
Xiaomi Mi 10 Lite Goes Official

शाओमी ने यूरोप में अपनी टेस्ट फ्लैगशिप ग्रेड Mi 10 सीरीज को यूरोपियन मार्किट में लांच किया था। सीरीज में Mi 10 और Mi 10 Pro को पेश करने के साथ Mi 10 Lite को भी लांच किया है। यह स्मार्टफोन लाइट होने के बावजूद शाओमी का अभी तक का सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन साबित होता है। फोन में आपको स्नैपड्रैगन 65 चिपसेट के अलावा 48MP का क्वैड रियर कैमरा सेटअप भी अच्छी स्पेसिफिकेशन के साथ दिए गये है।

यह भी पढ़िए: साल 2020 में उपलब्ध ड्यूल-डिस्प्ले वाले बेहतरीन स्मार्टफोन

Xiaomi Mi 10 Lite के फीचर

सामने की तरफ सामने की तरफ आपको फोन में 6.57-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले वाटरड्राप नौच के साथ मिलती है जिसके नीचे की आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है।

वाटरड्राप नौच में आपको 16MP का सेल्फी कैमरा सेंसर विडियो कालिंग और सेल्फी के लिए दिया है। पीछे की तरफ क्वैड कैमरा सेटअप 48MP के प्राइमरी सेंसर के साथ आता है। फोन में आपको नाईट मोड, AI डायनामिक और Vlog mode जैसे ट्रेंडी मोड भी मिलते है।

आंतरिक रूप से फोन में आपको स्नैपड्रैगन 765 चिपसेट 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के अलावा LPDDR4X रैम और UFS 2.1 स्टोरेज का सपोर्ट भी मिलता है। 4,160mAh की बड़ी बैटरी आपको 20W फ़ास्ट चार्जर भी बॉक्स में दिया गया है।

अभी के लिए शाओमी ने इस से ज्यादा कोई जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन इतना साफ़ है की फोन

में USB टाइप C, 3.5mm ऑडियो जैक, ड्यूल 4G VoLTE, NFC, WiFi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5 आदि कनेक्टिविटी ऑप्शन भी दिए गये है।

Xiaomi Mi 10 Lite की कीमत और उपलब्धता

Xiaomi Mi 10 Lite को मार्किट में White, Grey और Green कलर ऑप्शन में पेश किया है। अभी के लिए यह सिर्फ यूरोप के मार्किट में ही पेश किया गया है जिनकी कीमत:

  • 64GB मॉडल: €349 (लगभग 28,800 रुपए)
  • 128GB मॉडल: €399 (लगभग 33,120 रुपए)

इसके अलावा इंडियन मार्किट में इनके लांच से जुडी कोई जानकारी साझा नहीं की गयी है। कोरोना वायरस की वजह से इंडिया में Mi 10 के लांच को टला भी गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version