Home न्यूज़ MediaTek Helio G95 हुई लांच, मिलेगी बेहतर गेमिंग के साथ 4G कनेक्टिविटी

MediaTek Helio G95 हुई लांच, मिलेगी बेहतर गेमिंग के साथ 4G कनेक्टिविटी

0

क्वालकॉम के कल स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट को लांच करने के बाद आज मीडियाटेक ने भी अपनी गेमिंग चिपसेट MediaTek Helio g95 को पेश किया है। ह एक 4G कनेक्टिविटी सपोर्टेड चिपसेट है।

प्रीमियम गेमिंग चिपसेट में MediaTek HyperEngine Game टेक्नोलॉजी के साथ, मल्टी कैमरा सपोर्ट और विडियो स्ट्रीम करने वालो के लिए AI सुपर रेज़ोलुशन का सपोर्ट भी मिलता है।

MediaTek Helio G95 के फीचर

  • Helio G95 एक ओक्टा कोर चिपसेट है जो Cortex A55 और Cortex A76 कोरों से बना है।
  • चिपसेट की अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.05Ghz है।
  • ग्राफ़िक्स के लिए चिपसेट में Mail G76 MC4 GPU दिया गया है जो 900MHz तक की क्लॉक स्पीड देता है।
  • MediaTek AI प्रोसेसिंग के हिसाब से आपको यहाँ पर 360p विडियो रियल टाइम में HD रेज़ोलुशन में अपस्केल हो सकती है।
  • चिपसेट 10GB तक की LPDDR4x रैम को सपोर्ट करता है जो अधिकतम 2133MHz की फ्रीक्वेंसी देती है।
  • Helio G95 में Cat 12 डाउनलोड लिंक और Cat 13 अपलोड लिंक का सपोर्ट मिलता है।
  • कैमरा डिपार्टमेंट के लिए चिपसेट 64MP तक का सेंसर सपोर्ट देने के साथ इसका 3XISP 24MP+16MP, 48MP, 64MP कैमरा सेंसर को सपोर्ट कर सकती है।

MediaTek ने कहा है की Helio G95 सितम्बर महीने में ग्लोबल मार्किट में तहत काफी स्मार्टफोन में देखने को मिल सकती है। इसके अलावा कुछ अफवाहे ऐसी भी सामने आ रही है की Realme 7 सीरीज में भी आपको यह चिपसेट देखने को मिल सकती है।

कंपनी के टीज़र के अनुसार डिवाइस में Helio G90T से भी बेहतर चिपसेट दी जाएगी तो हो सकता है की 3 सितम्बर को लांच होने वाले Realme 7 में MediaTek Helio G95 चिपसेट का इस्तेमाल होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version