20000 से कम कीमत में फोन लेना चाहते हैं, लेकिन फोन की परफॉरमेंस भी अच्छी होना चाहिए तो आपको MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट वाले फोन खरीदना चाहिए क्योंकि ये इस बजट में आपको आसानी से मिल जाएंगे। इस लेख में हमने 20000 से कम कीमत में Dimensity 7300 फोन्स की जानकारी दी है, आगे इनके फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
20000 से कम कीमत में Dimensity 7300 फोन्स 2025
realme Narzo 70 Turbo
यदि आप कम बजट में अच्छी परफॉरमेंस वाला फोन लेना चाहते हैं, तो ये आपके लिए एक अच्छा 5G फोन साबित हो सकता है। फोन के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14870 रुपए है। वहीं इसका 8GB+128GB 15,993 रुपए में मिलेगा। फोन में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले मिल जाता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फोन Dimensity 7300 Energy चिपसेट द्वारा संचालित होता है।
बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल जाता है। फोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है, और 45W फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करता है।
CMF Phone 1
इस फोन के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 13,817 रुपए और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 15,852 रुपए है, इस फोन में 6.67 इंच का FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फोन में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट दिया गया है।
फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, और फ्रंट में वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल जाता है। फोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है, और 33W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आता है।
iQOO Z9s 5G
Dimensity 7300 फोन्स अंडर 20000 की लिस्ट में तीसरा नाम iQOO Z9s 5G का है। इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रूपये है। फोन 6.77 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, और 1800nits की पीक ब्राइटनेस के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन Dimensity 7300 चिपसेट द्वारा संचालित होता है।
इसमें आपको 50 मेगापिक्सल प्राइमरी OIS और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अतिरिक्त, फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5500mAh की बैटरी मिलती है, और ये 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Realme P1 Speed 5G
realme के इस फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फोन MediaTek Dimensity 7300 Energy चिपसेट द्वारा संचालित होता है। इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत 15,500 रुपए है। इसका 12GB+256GB वेरिएंट 19,128 रुपए में मिल रहा है।
फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल जाता है। फोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है, और 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Realme 13 Plus 5G
ये 20000 रुपए से कम कीमत वाले Dimensity 7300 फोन्स की लिस्ट का आखिरी फोन है, जिसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 18,199 रुपए और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 19,498 रुपए है। फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, और ये 2000nits की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन Dimensity 7300 चिपसेट द्वारा संचालित होता है।
इसमें आपको 50 मेगापिक्सल प्राइमरी OIS कैमरा और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फ्रंट में वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 5000 mAh की बैटरी को शामिल किया गया है, और ये 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।