हर साल की तरह इस साल भी जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेगा, तब 14 जनवरी को मकर संक्रांति 2025 का त्यौहार धूम धाम से मनाया जायेगा, इस पर्व पर जहाँ एक ओर पतंगबाज़ी होगी, तिल के लड्डू बनेंगे, वहीं दूसरी ओर दोस्तों और रिश्तेदारों को इस पर्व की शुभकामनाएं भी दी जाएँगी। यदि आप अपने दोस्तों को भेजने के लिए Makar Sankranti Wishes 2025 की तलाश में हैं, तो इस लेख में हमनें Makar Sankranti Wishes in Hindi के बारे में जानकारी दी है, अर्थात आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को हिंदी में मकर संक्रांति विशेज भेज सकते हैं।
Makar Sankranti Wishes in Hindi 2025
- मकर संक्रांति के इस पावन अवसर पर आपके जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता का संचार हो, हैप्पी मकर संक्रांति।
- सूर्य देव आपके जीवन में नई रोशनी लेकर आएं, और हर दिशा में सफलता मिले, मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।
- प्यारी सी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं। आपके जीवन में खुशियों का हर दिन नया सूरज लेकर आए, हैप्पी मकर संक्रांति।
- सूरज की रौशनी से आपका जीवन चमकता रहे, और मकर संक्रांति के इस पर्व पर आपके सभी सपने साकार हों, मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।
- रंग-बिरंगी पतंगों की तरह आपके जीवन में भी खुशियों की बहार हो, मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।
- मकर संक्रांति की शुभकामनाएं। इस दिन की तरह आपके जीवन में भी हर मुश्किल आसान हो और सफलता मिले, शुभ मकर संक्रांति।
- इस संक्रांति पर आपको ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं भेज रहे हैं। आपके आने वाले दिन तिलकुट जितने मीठे हों।
इस साल के लिए ढेर सारे अवसरों और उपलब्धियों की कामना करते हैं। मेरे अद्भुत सहयोगियों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!
- 🌞 मकर संक्रांति की सकारात्मकता हमारे सभी कार्यों में झलके। आपको एक उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं!
Makar Sankranti Wishes Shayari

1. मीठे गुड़ में मिल गये तिल,
उडी पतंग और खिल गये दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति
सबके लिए ऐसी हो मकर संक्रांति.
2. मीठी बोली, मीठी जुबान,
मकर संक्रांति का यही हैं पैगाम.
3. सपनों को लेकर मन में,
उड़ायेंगे पतंग आसमान में,
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!
4. मंदिर की घंटी संग पूजा की थाली
उत्तरायण में दिखी सूरज की लाली
जीवन में आए खुशियों की हरियाली
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!
5. तनमें मस्ती, मनमें उमंग,
चलो सारे एक संग,
आज उडायें आकाशमें पतंग,
उछाल हवामें संक्रांतीके रंग।
मकर संक्रांती की शुभकामनाएँ
6. पतंगों की तरह ऊंचा उड़ता रहे आपका नाम, खुशियों की मिठास से भरे हर सुबह और शाम।
तिल-गुड़ संग खुशियां बांटें अपनों के साथ, मुबारक हो मकर संक्रांति का शुभ प्रभात
7. पतंगों के संग आसमान छूने का है त्योहार,
तिल-गुड़ से मीठे करें रिश्तों का प्यार।
मकर संक्रांति का ये पावन पर्व,
लाए आपके जीवन में नई बहार।
8. पतंगों के संग उड़ते सपने,
हर दिन को रंगीन करें अपने।
मकर संक्रांति का ये त्योहार,
लाए आपके जीवन में खुशियों की बहार।
9. आसमान में पतंगों का रंगीन मेला,
दिलों में उमंगों का खूबसूरत रेला।
मकर संक्रांति पर लाए सूरज की रौशनी,
आपके जीवन में नई खुशियों की पहेली।
10. ऊंची पतंगों का इरादा हो,
हर पल खुशियों का वादा हो।
जीवन में हर दिन संक्रांति जैसा आए,
आपके घर में सुख-समृद्धि छाए।