Apple ने हाल ही में अपना M4 MacBook Air लॉन्च किया है, जिसे काफी शानदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है, लेकिन इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है। हालांकि, कई लोगों ने इसे शानदार डिस्काउंट पर खरीदा है, क्योंकि फिलहाल Amazon पर इस पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है, और आप भी इस डील का लाभ उठा सकते हैं, आगे हमनें M4 MacBook Air Amazon डिस्काउंट ऑफर के बारे में विस्तार से बताया है।
ये पढ़ें: Sextortion Scam से बचाएगा WhatsApp का नया फीचर, ऐसे करेगा काम
M4 MacBook Air Amazon डिस्काउंट ऑफर
कंपनी ने M4 MacBook Air को 99,999 रुपए की कीमत पर पेश किया था,लेकिन Amazon पर फिलहाल ये 95,000 रुपए से कम कीमत पर उपलब्ध है, क्योंकि इस पर 5,000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, इस डिस्काउंट ऑफर का लाभ वो ही ग्राहक ले पाएंगे, जो भुगतान के समय SBI, ICICI, और Kotak बैंकों के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करेंगें।
M4 MacBook Air स्पेसिफिकेशंस
स्पेक्स की बात करें, तो इसमें आपको 13 इंच और 15 इंच दो ऑप्शन मिलते हैं, और ये एल्युमिनियम यूनिबॉडी डिजाइन के साढ़ पेश किया गया है। इसमें लिक्विड रेटीना डिस्प्ले दिया गया है, जो 500 nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इतना ही नहीं, कंपनी ने इसमें 2 थंडरबोल्ट पोर्ट्स को भी शामिल किया है, और ये MagSafe चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
परफॉरमेंस के मामले में ये M1 के मुकाबले लगभग दोगुनी तेजी से काम करता है। इसमें आपको 12 मेगापिक्सल का स्टेज सेंटर कैमरा देखने को मिलेगा, इसकी खास बात है, कि यूजर को फ्रेम में रखने के लिए ये अपने आप हो एडजस्ट हो जाता है।
इसमें आपको ChatGPT और Siri के साथ कई AI फीचर्स का लाभ भी मिलेगा। इसके अतिरिक्त आप टेक्स्ट और वॉइस कमांड के माध्यम से कई AI टास्क को पूरा कर पाएंगे।
ये पढ़ें: एयर कूलर खरीदते समय ये गलती न करें, पूरी गर्मी पछताना पड़ेगा
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।