Home न्यू लांच Lumiford ने किया Max N60 वायरलेस इयरफोन लांच, मिलेगा 20 घंटे का...

Lumiford ने किया Max N60 वायरलेस इयरफोन लांच, मिलेगा 20 घंटे का बैटरी बैकअप

0

इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड Lumiford ने आज इंडियन मार्किट में नैकबैंड स्टाइल के अपने Max N60 वायरलेस इयरफ़ोनों को लांच कर दिया है। यह इयरफोन सिर्फ 23 ग्राम वजन के साथ आता है जो आपको लगभग 20 घंटे का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। इसमें आपको IPX5 सर्टिफिकेशन भी मिलता है।

आपको बता दें कि Lumiford ने इससे पहले तीन नए वायर वाले इयरफोन लॉन्च किए थे। इन तीनों इयरफोन का नाम U20, U30 और U40 है। यूजर्स इस जैक के जरिए इयरफोन को टैबलेट, लैपटॉप और मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं।

तो चलिए नज़र डालते है इसके फुल फीचरों पर:

Lumiford Max N60 के फीचर

यह इयरफोन 240mAh की बैटरी के साथ मिलता है जो कंपनी के दावे के अनुसार 20 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक या टॉकटाइम देने में सक्षम है। यह इयरफोन सिर्फ 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसमें आपको माइक्रोफोन और कॉल रिसीव करने के अलावा मीडिया कंट्रोल कर लिए डेडिकेटेड बटन्स भी मिलते है।

कंपनी के अनुसार यह इयरफोन आपको बेहतर बेस साउंड के साथ आकर्षक ऑडियो एक्सपीरियंस देंगे। ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी सपोर्ट की वजह से यहाँ पर आपको लम्बी कनेक्टिविटी रेंज तो मिलती ही है साथ ही आप इसको एक साथ दो डिवाइसों से भी कनेक्ट कर सकते है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो यह इयरफोन एंड्रॉयड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम समेत HSP, HFP, AVRCP, A2DP स्टैंडर्ड को सपोर्ट करता है। इसके अलावा यूजर्स को इस इयरफोन के साथ एक चार्जिंग केबल और दो इयरबड्स का पैक मिलेगा।

Lumiford MAX N60 इयरफोन की कीमत

कंपनी ने MAX N60 इयरफोन की कीमत 1,799 रुपये रखी है। इस इयरफोन को ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version