Lumiford ने किया Max N60 वायरलेस इयरफोन लांच, मिलेगा 20 घंटे का बैटरी बैकअप

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड Lumiford ने आज इंडियन मार्किट में नैकबैंड स्टाइल के अपने Max N60 वायरलेस इयरफ़ोनों को लांच कर दिया है। यह इयरफोन सिर्फ 23 ग्राम वजन के साथ आता है जो आपको लगभग 20 घंटे का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। इसमें आपको IPX5 सर्टिफिकेशन भी मिलता है।

आपको बता दें कि Lumiford ने इससे पहले तीन नए वायर वाले इयरफोन लॉन्च किए थे। इन तीनों इयरफोन का नाम U20, U30 और U40 है। यूजर्स इस जैक के जरिए इयरफोन को टैबलेट, लैपटॉप और मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं।

तो चलिए नज़र डालते है इसके फुल फीचरों पर:

Lumiford Max N60 के फीचर

यह इयरफोन 240mAh की बैटरी के साथ मिलता है जो कंपनी के दावे के अनुसार 20 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक या टॉकटाइम देने में सक्षम है। यह इयरफोन सिर्फ 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसमें आपको माइक्रोफोन और कॉल रिसीव करने के अलावा मीडिया कंट्रोल कर लिए डेडिकेटेड बटन्स भी मिलते है।

कंपनी के अनुसार यह इयरफोन आपको बेहतर बेस साउंड के साथ आकर्षक ऑडियो एक्सपीरियंस देंगे। ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी सपोर्ट की वजह से यहाँ पर आपको लम्बी कनेक्टिविटी रेंज तो मिलती ही है साथ ही आप इसको एक साथ दो डिवाइसों से भी कनेक्ट कर सकते है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो यह इयरफोन एंड्रॉयड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम समेत HSP, HFP, AVRCP, A2DP स्टैंडर्ड को सपोर्ट करता है। इसके अलावा यूजर्स को इस इयरफोन के साथ एक चार्जिंग केबल और दो इयरबड्स का पैक मिलेगा।

Lumiford MAX N60 इयरफोन की कीमत

कंपनी ने MAX N60 इयरफोन की कीमत 1,799 रुपये रखी है। इस इयरफोन को ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Related Articles

ImageOnePlus 15R धमाकेदार एंट्री – फ्लैगशिप स्पेक्स अब कम कीमत में

OnePlus अपने अगले पावरफुल स्मार्टफोन OnePlus 15R launch बहुत जल्द भारत और ग्लोबल मार्केट्स में होने वाला है। कंपनी ने अपने फ्लैगशिप OnePlus 15 के लॉन्च इवेंट में इस फोन की झलक दिखाकर साफ कर दिया है कि इसका इंतज़ार ज्यादा लंबा नहीं होगा। भारत में OnePlus 15R कब आएगा? टिप्स्टर योगेश ब्रार के लेटेस्ट …

ImageLumiford ने लांच किया XP70 वायरलेस इयरफोन, कीमत सिर्फ 2,599 रुपए

इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड Lumiford ने आज इंडियन मार्किट में नैकबैंड स्टाइल के अपने XP70 वायरलेस इयरफ़ोनों को लांच कर दिया है। यह इयरफोन स्लीक डिजाईन एंड मैग्नेटिक कंट्रोल के साथ आता है जो आपको लगभग 10 घंटे का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। आपको बता दें कि Lumiford ने इससे पहले नए वायरलेस इयरफोन को …

ImageLumiford U60 और U50 हुए बेहतर ऑडियो क्वालिटी के साथ लांच, जाने कीमत और फीचर

Lumiford ने इंडियन मार्किट में बेस्ट इन क्लास फीचर वाले 2 वायर्ड इयरफोन U50 और U60 को लांच कर दिया है। इनमें बेहतर साउंड क्वॉलिटी के साथ ही पैसिव नॉइज़ कैंसलेशन होने का दावा किया गया है। कंपनी ने युवा वर्ग को ध्यान में रखते हुए इस तरह के ईयरफोन लॉन्च किए हैं, जिनमे लम्बी …

ImageOnePlus 15 लॉन्च: Snapdragon 8 Elite Gen 5 और 7300mAh बैटरी के साथ कंपनी का अब तक का सबसे ताकतवर फोन

OnePlus ने आखिरकार अपना नया फ्लैगशिप OnePlus 15 चीन में लॉन्च कर दिया है। और सच कहें तो, इस बार कंपनी ने डिज़ाइन, परफॉर्मेंस और डिस्प्ले तीनों ही जगहों पर कमाल किया है। कई लोगों ने ध्यान दिया होगा कि OnePlus ने 14 को स्किप किया और इसका कारण भी जानना चाहते होंगे। दरअसल, चीन …

ImageiQOO ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा!

iQOO ने अपनी Z-सीरीज़ को और मजबूत करते हुए इसमें एक नया बजट स्मार्टफोन iQOO Z10 Lite 5G लॉन्च किया है। ये फोन खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए है जो कम दाम में 5G कनेक्टिविटी, दमदार बैटरी और भरोसेमंद परफॉर्मेंस चाहते हैं। Z10 सीरीज़ का ये नया फोन लेटेस्ट Android 15, Dimensity 6300 प्रोसेसर …

Discuss

Be the first to leave a comment.