Home न्यू लांच LG X2 हुआ 5-इंच की HD डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ...

LG X2 हुआ 5-इंच की HD डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ हुआ लांच; जाने स्पेसिफिकेशन

0

अपने प्रीमियम स्मार्टफोन LG Q7 को लांच करने के बाद LG ने आज ही कोरिया में अपने नवीनतम बजट स्मार्टफोन X2 को लांच कर दिया है। कंपनी ने इसको अपनी X-सीरीज के तहत लांच किया है. X2 की कीमत सिर्फ 198,000 कोरियाई वोन (लगभग 12,200 रुपए) रखी गयी है। डिवाइस में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी दी गयी है।

LG X2 के मुख्य आकर्षण:

  •  5-इंच HD डिस्प्ले
  • 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो
  • फिंगरप्रिंट सेंसर

यह भी पढ़िए: Xiaomi Mi 6X Hatsune Miku लिमिटेड एडिशन हुआ चीन में लांच; जाने कीमत

LG X2 के फीचर

LG X2 में आपको 5-इंच की HD डिस्प्ले दी जाएगी जिसका रेज़ोलुशन 720X1280 तथा आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 रखा गया है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ पर 1.3GHz स्नैपड्रैगन क्वैड-कोर चिपसेट दिया गया है जिसके साथ 2GB रैम और 16GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है जिसको आप माइक्रोSD कार्ड द्वारा बढ़ा सकते है।

LG X2

फोटोग्राफी के लिए, पीछे की तरफ 8-मेगापिक्सेल का LED फ़्लैश युक्त रियर कैमरा तथा सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी विकल्प के रूप में, 4G LTE, Wi-Fi 802.11n, GPS और ब्लूटूथ की सुविधा दी गयी है। LG X2 में आपको 2,500mAh की बैटरी दी गयी है जिसके साथ डिवाइस का वजन 152 ग्राम हो जाता है।

LG X2 की कीमत और उपलब्धता

LG X2 की कोरिया के मार्किट में 198,000 कोरियाई वोन (लगभग 12,200 रुपए) रखी गयी है। यह डिवाइस आपको ब्लैक कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि LG X2 को भारत में उपलब्ध कराया जाएगा या नहीं। अगर ऐसा होता है तो कीमत का खुलासा भी लॉन्च के आसपास ही होगा।

LG X2 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल  LG X2
डिस्प्ले 6-इंच HD डिस्प्ले, 18:9 रेश्यो, 720X1280
प्रोसेसर 1.3GHz स्नैपड्रैगन क्वैड-कोर चिपसेट
रैम 2GB
इंटरनल स्टोरेज 16GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 7.1.2 नोगत
प्राइमरी कैमरा 8-मेगापिक्सेल का LED फ़्लैश
सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सेल
माप  –
बैटरी 2,500mAh
अन्य 4G LTE, Wi-Fi 802.11n, GPS,  ब्लूटूथ और फिंगरप्रिंट सेंसर
कीमत लगभग 12,200 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version