Home रिव्यु LG Velvet 4G : हैंड्स ऑन

LG Velvet 4G : हैंड्स ऑन

0

LG द्वारा पेश किये गये ड्यूल डिस्प्ले सेकंड जेन डिवाइसें LG Wing और LG Velvet अब इंडिया में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी के LG Velvet में भी आपको सेकेंडरी स्क्रीन का सपोर्ट मिलता है। हाल ही में इस स्मार्टफोन की सेल शुरू हुई है तो आप फोन को 36,990 रुपए की कीमत में खरीद सकते है जबकि ड्यूल स्क्रीन कवर कॉम्बो के साथ आपको यह 49,990 रुपए में उपलब्ध होगी।

LG Velvet में आपको सिनेमेटिक HDR डिस्प्ले, बेहतर स्टीरियो स्पीकर्स, IP68 रेजिस्टेंस, लेकिन प्रोसेसर के तौर पर यहाँ स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट ही देखने को मिलती है। ड्यूल स्क्रीन के साथ आप बेहतर तरीके मल्टी-टास्किंग कर सकते है। हाल ही में LG G8x Thinq को इस्तेमाल करने के बद्द हम LG Velvet को लेकर काफी उत्साहित थे।

तो चलिए LG Velvet के डिटेल्ड रिव्यु पर नज़र डालते है और सभी सवालों के जवाब ढूंढते है:

LG Velvet की कीमत और उपलब्धता

मॉडल LG Velvet
डिस्प्ले 6.8-इंच POLED, 20.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो & 2460×1080 FHD+
प्रोसेसर 10nm स्नैपड्रैगन 845 ओक्टा कोर
मेमोरी 6GB+ 128GB UFS 2.1, डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट
बैटरी 4,300mAh, 15W फ़ास्ट चार्जिंग, 8W वायरलेस चार्जिंग
रियर कैमरा 48MP + 8MP अल्ट्रा-वाइड + 5MP डेप्थ सेंसर
फ्रंट कैमरा 16MP, 1080p@30fps
अन्य फीचर 3.5mm हैडफ़ोन जैक, USB टाइप-C पोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP68 वाटर एंड डस्ट रेजिस्टेंस
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित कस्टम स्किन
कीमत  36,990 रुपए / 49,990 रुपए

LG Velvet: बॉक्स कंटेंट

  • LG Velvet हैण्डसेट
  • ड्यूल स्क्रीन कवर
  • मैग्नेटिक चार्जिंग पिन कनेक्टर
  • 18W चार्जिंग एडाप्टर
  • USB C केबल
  • सिम एजेक्टर टूल
  • डॉक्यूमेंटेशन

LG Velvet हैंड्स ऑन: डिजाईन एंड बिल्ड

LG ने यहाँ पर आपको Velvet के साथ के नया डिजाईन पेश किया है और यह आज के नए फ्लैगशिप फ़ोनों के जैसा दिखाई देता है। डिवाइस काफी स्लिम, लाइट और इस्तेमाल में आरामदायक है।

वैसे फोन में दिए गये कर्व एज डिस्प्ले और कर्व ग्लास बैक इस साल के फ्लैगशिप फ़ोनों में एक आम बात है लेकिन 40,000 हज़ार रुपए से कम कीमत में यह उतना भी नार्मल नहीं है। कुल मिलाकर बात यह है की Velvet देखने में काफी आकर्षक नज़र आता है और साथ में आपको प्रीमियम फील भी मिलती है।

ग्लास बैक पर आसानी से उंगलियों के निशान लग जाते है तो आपको एक कवर का इस्तेमाल करना काफी जरूरी हो जाता है। एल्युमीनियम का साइड फ्रेम इसको प्रीमियम फील देता है, साथ ही डिवाइस IP68 सर्टिफाइड है।

LG ने फोन में P-LED डिस्प्ले 20.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ इस्तेमाल की है। यह रेश्यो थिएटर में भी इस्तेमाल किया जाता है जिस वजह से यह उतना भी बड़ा नहीं लगता है। डिस्प्ले पर आपको ड्राप नौच देखने को मिलता है जो आज के ट्रेंड को देखते हुए थोडा पुराना लगता है।

कवर डिस्प्ले इस्तेमाल करने पर आपको यहाँ भी दो डिस्प्ले को मिलती है लेकिन डिवाइस का वजन भी बढ़ जाता है और यह काफी भारी महसूस होती है। तो अगर आप ड्यूल स्क्रीन फीचर का इस्तेमाल नहीं करते है तो यह कवर आपके लिए जरा भी फायदेमंद नहीं रहता है।

LG Velvet रिव्यु: बैटरी एंड ऑडियो

फोन में दी गयी 4,300mAh की बड़ी बैटरी आसानी से एक दिन का बैकअप दे सकती है। हमको डिवाइस पर आराम से 7 घंटे का स्क्रीन ऑन टाइम मिलता है जो काफी अच्छा है।

यहाँ यह ध्यान देने वाली बात है की फोन में आपको स्नैपड्रैगन 85 चिपसेट देखने को मिलती है जो थोडा पुरानी है और इसी वजह से G8x Thinq की 4,000mAh की बैटरी भी आपको इतना ही बैकअप देती है।

कुल मिलाकर इस प्राइस में मिलने वाले अन्य ऑप्शनों से यहाँ बैटरी बैकअप थोडा कम है लेकिन एक दिन का बैटरी बैकअप आसानी से एवरेज से बेहतर कहा जा सकता है। लेकिन 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट आपको एक कमी ही लगेगा क्योकि 65W फ़ास्ट चरिंग को इस्तेमाल करने के बाद यह 15W चार्जिंग काफी कम नज़र आता है।

LG Velvet फर्स्ट इम्प्रैशन

LG ने LG Velvet के साथ स्पेसिफिकेशन फ्लैगशिप ग्रेड के तो भले ही ना दिए हो लेकिन डिवाइस परफॉरमेंस में बेहतर कही जा सकती है। फोन का डिजाईन काफी प्रीमियम है और साथ में दिए गये स्टीरियो स्पीकर काफी अच्छा ऑडियो आउटपुट देते है। इसके अलावा LG ने LG G8x Thinq में मिलने वाले ड्यूल स्क्रीन एक्सपीरियंस में और भी सुधार करते हुए अच्छा यूजर एक्सपिरेंस देने पर काफी ध्यान दिया है।

अगर कमी देखे तो प्राइस के हिसाब से यहाँ बेहतर फ़ास्ट चार्जिंग, हाई रिफ्रेश रेट और स्नैपड्रैगन 845 से बेहतर चिपसेट की तो उम्मीद की ही जा सकती है।

ड्यूल स्क्रीन वरिएन्त का प्राइस टैग थोडा ज्यादा महसूस होता है लेकिन अगर आप फोल्डेबल डिवाइसों या Surfac Duo को देखते है तो यह काफी किफायती भी नज़र आता है। 36,990 रुपए के साथ सिंगल स्क्रीन LG Velvet काफी आसरदार मॉडल साबित होता है। यह आपको मिड-रेंज प्राइस के साथ आपको एक अच्छे विकल्प के तौर पर मार्किट में दिखाई देता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version