LG ने हाल ही में LG Velvet नाम से स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट के साथ अपना एक नए आकर्षक डिजाईन वाला स्मार्टफोन लांच किया था। यह स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके बाद आज एक ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार LG जल्द ही LGVelvet का 4G वरिएन्त भी लांच करने की योजना बना रहा है जिसके चलते यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है।
LG Velvet 4G वरिएन्त होगा जल्द लांच?
आज सामने आई एक ईरानी वेबसाइट के अनुसार LG Velvet के 4G वरिएत्न को स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ Geekbench पर देखा गया है। इस फोन में आपको 12GB तक की रैम, 128GB तक की स्टोरेज के अलावा ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट भी मिल सकता है।
अभी के लिए डिवाइस की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की यी है लेकिन GeekBench के अलावा AIDA64 बेंचमार्क एप्लीकेशन पर भी स्नैपड्रैगन 845 के साथ LG Velvet को लिस्ट किया गया है। अगर रिपोर्ट सच साबित होती है को यह डिवाइस किफायती कीमत पर मार्किट में पेश की जाएगी।
LG Velvet 5G के फीचर
सामने की तरफ फोन में आपको 6.8-इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले दोनों किनारों पर कर्व के साथ दी गयी है। डिस्प्ले के ठीक बीच में U-शेप नौच मिलती है जिसमे 16MP का सेल्फी कैमरा भी आता है। फोन को पलट कर देखें तो यहाँ पर वाटर-ड्राप कैमरा सेटअप दिखाई देता है। इस कैमरा सेटअप में आपको 48MP का प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 5MP का डेप्थ सेंसर भी दिए गये है।
आंतरिक रूप से फोन में आपको स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के ऑप्शन के साथ मार्किट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।LG Valvet आपको एंड्राइड 10 आधारित कस्टम UI पर रन करता हुआ मिलेगा। पॉवर के लिए फोन में आपको 4,300mAh की बड़ी बैटरी तो दी गयी है लेकिन चार्जिंग सिर्फ 10W की मिलती है। इसके अलावा फोन में आपको स्टाइलस, ASMR रिकॉर्डिंग, IP68 रेटिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर भी देखने को मिलते है।
LG Velvet 4G की स्पेसिफिकेशन (आपेक्षित)
मॉडल | LG Velvet 4G |
---|---|
डिस्प्ले | 6.8-इंच POLED पैनल, 20.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 2460×1080 FHD+ रेज़ोलुशन |
प्रोसेसर | स्नैपड्रैगन 845 |
मेमोरी | 6GB/8GB/12GB + 64GB/128GB |
बैटरी | 4,300mAh, 10W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट |
रियर कैमरा | 48MP + 8MP अल्ट्रा-वाइड +5MP डेप्थ सेंसर |
फ्रंट कैमरा | 16MP |
अन्य फीचर | 3.5mm हैडफ़ोन जैक, USB टाइप C पोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वौइस् आउट फोकस, IP68 वाटर एंड डस्ट रेजिस्टेंस |
सॉफ्टवेयर | एंड्राइड 10 आधारित LG कस्टम स्किन |