Home न्यूज़ Lenovo Z6 Pro के लांच से पहले स्पेसिफिकेशन आई सामने: कंपनी के...

Lenovo Z6 Pro के लांच से पहले स्पेसिफिकेशन आई सामने: कंपनी के वीपी ने की पुष्ठी

0
Lenovo Z6 Pro

Lenovo Z6 Pro कल चीन में लांच होने के लिए पूरी तरह तैयार है। डिवाइस के लांच से एक दिन पहले ही Lenovo के वाईस प्रेसिडेंट Chang Cheng ने Z6 Pro से जुडी कुछ स्पेसिफिकेशन शेयर की है जो साफ़ करती है की यह एक फ्लैगशिप ग्रेड डिवाइस होगी। इसके अलावा Weibo पर आधिकारिक पेज पर पोस्ट टीज़र विडियो में डिवाइस के लो-लाइट परफॉरमेंस भी दिखाया गया है। तो नज़र डालते है इस डिवाइस से जुडी कुछ जानकरी पर:

यह भी पढ़िए:  Galaxy A60 और Galaxy A40s हुए ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ चीन में लांच

Lenovo Z6 Pro के आपेक्षित फीचर

Weibo पर पोस्ट की गयी एक इमेज में कंपनी के अगले फ्लैगशिप फ़ोन से जुडी काफी जानकरी शेयर की गयी है। जिसके अनुसार सामने की तरफ आपको 6.39-इंच की वाटर-नौच डिस्प्ले दी गयी है जिसमे सिक्स्थ-जेनरेशन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया होगा।

प्रोसेसर के तौर पर लेटेस्ट 5G सपोर्ट वाला स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ आपको 12GB LPDDR4X रैम और 512GB तक की UFS 2.1 स्टोरेज का विकल्प भी दिया जा सकता है। इसके साथ ही Z5 Pro GT से अलग यहाँ बेहतर प्रदर्शन के लिए PC के जैसे लिक्विड-कुलिंग दी जाएगी।

फोटोग्राफी डिपार्टमेंट में एक बड़ा कदम बढ़ाते हुए Lenovo अपने फ्लैगशिप फोन में 48MP+16MP+8MP+2MP का Hyper Video सपोर्ट वाला क्वैड-कैमरा सेटअप पीछे की तरफ दिया जायेगा और ऑफिसियल टीज़र के अनुसार यह सेटअप आपको 100MP रेज़ोलुशन वाली इमेज आउटपुट देने में सक्षम है। सेल्फी के लिए AI फीचर सपोर्ट वाला 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

अन्य स्पेसिफिकेशन के तौर पर,  4000mAh की बड़ी बैटरी, डॉल्बी साउंड सपोर्ट, के साथ एंड्राइड 9.0 पाई आधारित ZUI 11 सॉफ्टवेयर को शामिल किया गया है। डिवाइस कल 23 अप्रैल को चीन में लांच किया जायेगा जिसको आप आधिकारिक वेबसाइट से प्री-बुक भी कर सकते है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version