Home अफवाहे/लीक्स Lenovo Z5 हो सकता है 4TB स्टोरेज के साथ 5 जून को...

Lenovo Z5 हो सकता है 4TB स्टोरेज के साथ 5 जून को चीन में लांच; इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और बेज़ेल-लेस डिजाईन होगा मुख्य आकर्षण

0

Lenovo ने अपने नए फ्लैगशिप फोन Z5 के कई टीज़र पेश करने के बाद आज अपने इस बेज़ेल-लेस फोन की लांच डेट का खुलासा कर दिया है। Lenovo Z5 5 जून को चीन में लांच किया जा सकता है। कंपनी के वाईस प्रेसिडेंट में चीनी सोशल साईट Weibo पर लांच डिटेल्स को साझा किया है।

Chang Cheng ने इस से पहले भी फोन की Weibo पर झलक दिखाई थी जहाँ पर फोन की लांच डेट पहले 14 जून बताई गयी थी लेकिन कंपनी फोन को जल्द लांच करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। हाल ही में फ़ोन का स्केच भी लीक हुआ था जिस से सुनिश्चित हुआ की डिवाइस में 95% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो  होगा लेकिन नौच नहीं दिया जायेगा।

Lenovo Z5  के फीचर (आपेक्षित)

टीज़र के अनुसार तो फोन में 95% स्क्रीन-टू-बॉडीयुक्त बिना नौच वाली डिस्प्ले दी सकती है जिसके पैनल साइज़ के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। प्रोसेसर के रूप में यहाँ पर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ 6GB या 8GB रैम का विकल्प दिया जा सकता है। Mr. Cheng के अनुसार फोन में सामान्य इंटरनल स्टोरेज (256GB) से 16 गुना ज्यादा (4TB) स्टोरेज दी जा सकती है यहाँ यह उम्मीद की जा सकती है 2TB इंटरनल स्टोरेज के साथ-साथ 2TB तक का माइक्रोSD कार्ड सपोर्ट वाला SD कार्ड स्लॉट दिया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए यह तो सुनिश्चित है की पीछे की तरफ AI आधारित ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जायेगा जिसके सेंसर से जुडी अभी कोई साफ़ जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। यहाँ सेल्फी कैमरा ध्यान देने वाली चीज़ है क्योकि सामने की तरफ आपको सेल्फी कैमरा नहीं दिखाई देता है तो क्या यहाँ पर Vivo Apex की ही तरह कोई नयी जगह पर सेल्फी कैमरा दिया होगा जो शायद आकर्षक साबित हो सकता है।

यह पर कंपनी ने दावा किया है फोन में आपको 45 दिन का बैटरी बैकअप मिलेगा तथा 0% बैटरी होने पर भी यह लगभग 30 मिनट का टॉकटाइम देने में सक्षम है। कुछ दिन पहले लीक हुए कैमरा सैंपल भी काफी आकर्षक लगते है लेकिन सबसे बेस्ट नहीं है।

मिस्टर Cheng ने दावा किया है की कंपनी Z5 के माध्यम से 4 नयी टेक्नोलॉजी और 18 नए पेटेंटेड टेक को पेश करेगा जो यूजर के लिए बहुत ही आकर्षक और हैरान करने वाला अनुभव होगा।

Lenovo Z5 की उपलब्धता

पोस्टर में 5 जून डेट दिखाई गयी है जिसका सीधा मलतब है की कंपनी 5 जून को यह फोन चीन के बीजिंग शहर में लांच किया जा सकता है। फ़ोन प्रीमियम स्मार्टफोन के रूप में पेश किया जायेगा इसलिए डिवाइस की कीमत थोडा आधिक ही रहेगी। फोन से जुडी सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत लांच के दिन ही सामने आयेंगे इसलिए अपडेट के लिए बने रहिये साथ!!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version