Lava ने भारत में नया Lava Agni 4 लॉन्च कर दिया है, जो पिछले साल आए Agni 3 का अपग्रेडेड वर्ज़न है। ये भारतीय ब्रांड भी अब तकनीक, डिज़ाइन और AI इनोवेशन के मामले में सभी मिड-रेंज स्मार्टफोनों को सीधी चुनौती देने को तैयार है। खास बात यह है कि Agni 4 को “AI-first smartphone” के रूप में पेश किया गया है, जो इसे बाकी मिड-रेंज फोनों से अलग करता है।

ये पढ़ें: क्या आपका फोन कवर ही फोन खराब कर रहा है? ये 5 नुकसान चौंका देंगे
डिस्प्ले, डिज़ाइन और बिल्ड क्वॉलिटी
फोन में 6.67-इंच की 1.5K 120Hz AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 2400 निट्स पीक ब्राइटनेस और 10-bit कलर डेप्थ मिलती है। इस प्राइस सेगमेंट के लिए ये काफी प्रीमियम फीचर है।
इसका एल्युमीनियम अलॉय मेटल फ्रेम, मैट AG ग्लास और Super Anti-Drop Diamond Frame इसे काफी मज़बूत भी बनाते हैं। IP64 रेटिंग और वेट टच कंट्रोल (Wet Touch Control) जैसे फीचर भी इसे लम्बे समय के लिए ड्यूरेबल बनाते हैं।

परफॉर्मेंस और AI फीचर्स
Agni 4 में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट, 8GB LPDDR5X RAM और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन का AnTuTu (v10) स्कोर 1.4 मिलियन से ऊपर जाता है।
वहीँ सॉफ्टवेयर साइड पर इसकी सबसे बड़ी हाइलाइट है Vayu AI, जो एक सिस्टम लेवल AI है, जिसमें वॉइस + विज़ुअल इंटेलिजेंस, सर्किल टू सर्च और कई AI Agents शामिल हैं, जैसे AI Math Teacher, AI English Teacher, AI Call Summary, AI Text Assistant और AI Image Generator।
ये पढ़ें: OnePlus 15 लॉन्च: 5 बड़े अपग्रेड और 3 ऐसी बातें जो कर सकती हैं निराश
कैमरा और बैटरी
Lava Agni 4 में 50MP OIS कैमरा और 8MP अल्ट्रा वाइड सेंसर समेत दो रियर कैमरा मिलते हैं। वहीँ फ्रंट पर 50MP का सेल्फी सेंसर है। दोनों 4K 60fps रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं।
ये 5000mAh बैटरी के साथ 66W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि साथ आने वाले चार्जर से ये 0 से 50% तक सिर्फ 19 मिनट में पहुँच जाता है।
कीमत और उपलब्धता
भारत में इसकी कीमत ₹24,999 रखी गई है (इंट्रोडक्टरी ऑफर के साथ ₹22,999 तक)। हालांकि एक कमी ये है कि ये सिर्फ एक ही स्टोरेज वैरिएंट में आया है। आप इसे 25 नवंबर दोपहर 12 बजे से Amazon पर खरीद सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

































