Home न्यूज़ Jio और Airtel दोनों के 2999 रूपए के सालाना टैरिफ प्लान में...

Jio और Airtel दोनों के 2999 रूपए के सालाना टैरिफ प्लान में क्या है अंतर

0

Jio और Airtel दोनों में टक्कर की प्रतियोगिता चलती रहती है, फिर चाहे वो 5G नेटवर्क लॉन्च करना हो या कम दाम में अच्छे टैरिफ प्लान पेश करना। भारत में इन दोनों कंपनियों के कई प्री-पेड और पोस्टपेड प्लान उपलब्ध हैं, जिनमें अनलिमिटेड कॉलिंग, मैसेज, OTT सब्सक्रिप्शन मिलते हैं, लेकिन हर प्लान में कंपनियां कुछ ऐसा देने की कोशिश करती हैं, जो उनके ग्राहकों को बांधे रखे। हालांकि Jio के टैरिफ प्लानों में आपको ज़्यादा विभिन्नताएं मिलेंगी, लेकिन वहीँ Airtel भी OTT सब्सक्रिप्शन के साथ अच्छी डील देने की पूरी कोशिश करता है।दोनों ही कंपनियों के सालाना प्लान भी हैं। Airtel और Jio दोनों आपको 365 दिन की वैलिडिटी के साथ 2,999 रूपए के टैरिफ प्लान ऑफर करते हैं। आइये आपको बताते हैं कि एक ही कीमत पर आने वाले इन कंपनियों के इस सालाना टैरिफ प्लान में क्या अंतर है।

हालांकि कीमत में थोड़े बहुत अंतर के साथ दोनों कंपनियों के कई प्लान हैं, लेकिन Airtel और Jio का एक प्लान है, जिसकी कीमत 2,999 रूपए है और इस प्लान की वैलिडिटी 1 साल की है। Jio और Airtel दोनों के ही लिस्ट में ये प्लान है और इसकी वैलिडिटी 365 दिन की है। आइये आपको बताते हैं कि आखिर इस प्लान में Jio और Airtel अपने ग्राहकों को क्या ऑफर करते हैं।

ये पढ़ें: इन शहरों में भी पहुँचा Jio 5G नेटवर्क, 61 रूपए में मिलेगा 5G डेटा का अनुभव

Jio vs Airtel : 2999 रूपए का टैरिफ प्लान

Jio का 2999 रूपए का प्लान

2999 रूपए के Jio के प्लान में आपको रोज़ 2.5GB हाई-स्पीड डाटा (कुल मिलाकर 912.5GB डाटा ), 1 साल के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं। इस प्लान में Happy New Year ऑफर के चलते एक्स्ट्रा 75GB डाटा मिलेगा और 23 दिन की वैलिडिटी भी बढ़ जाती है। इसके अलावा इस प्लान के साथ आप अपने स्मार्टफोन पर Jio के सारे ऐप्स जैसे JioTV, JioCinema, JioSecurity और Jio Cloud, इत्यादि का एक्सेस भी मिल जाता है। JioTV के साथ आप सभी TV चैनलों की पूरी फीड या कंटेंट अपने फ़ोन पर फ्री में देख सकते हैं।

ये पढ़ें: iQOO Neo 7 की इंडिया लॉन्च डेट सामने आयी

Airtel का 2999 रूपए का प्लान

Airtel के 2999 रूपए के प्लान में आपको 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज़ 2GB डाटा, 100 SMS रोज़, अनलिमिटेड कॉलिंग की सेवा मिलती है। इसके अलावा Airtel के अधिकतर प्लानों की तरह इसमें भी Apollo 24|7 सर्किल बेनिफिट, FASTag रिचार्ज पर 100 रूपए का कैशबैक, फ्री हेलोट्यून, और Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

निष्कर्ष

अब अगर हम गौर करें तो, आज के समय में इंटरनेट बहुत ज़रूरी सेवा है और वो आपको Jio के प्लान में ज़्यादा मिल रहा है। Jio के 2999 रूपए के प्लान में आपको रोज़ 0.5GB डाटा, Airtel के प्लान के मुकाबले ज़्यादा मिल रहा है। Jio के 2879 रूपए के प्लान में आपको 2GB डाटा रोज़ मिलता है, वहीँ Airtel यूज़र्स को रोज़ 2.5GB डाटा पाने के लिए Airtel का 3,359 का रिचार्ज प्लान लेना होगा। तो कुल मिलकर 2999 रूपए का Jio का प्लान बेहतर है, जिसमें रोज़ थोड़े एक्स्ट्रा डाटा के साथ Jio के ऐप्स द्वारा थोड़ा मनोरंजन भी मिलेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version