Home अफवाहे/लीक्स गेम चेंजर बनेगा Jio Media Cable; टीवी पर फ्री में स्ट्रीम कर...

गेम चेंजर बनेगा Jio Media Cable; टीवी पर फ्री में स्ट्रीम कर पाएंगे सबकुछ

0

पूरे देश भर में अपने 5G कनेक्शन का जाल बिछाने के बाद, Jio अब अपने यूज़र्स के लिए एक और बेहतरीन प्रोडक्ट को लाने की प्लानिंग कर रहा है। Jio जल्द ही एक गेम चेंजर के रूप में “Jio Media Cable” को लॉन्च करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक यह Jio Media Cable आकार में एक छोटा सा डिवाइस है, जिसे आपको केवल अपने टीवी में फिट करना होगा। बताया जा रहा है कि, इस Jio Media Cable में आपको लगभग सभी चैनल फ्री में देखने को मिलेंगे और इतना ही नहीं, डिवाइस को चलाने के लिए आपको Jio सिम की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आइये विस्तार से जानते हैं, क्या है यह Jio Media Cable और भविष्य में यह कैसे हमारे लिए उपयोगी होगा।

यह भी पढ़े :-Reliance Jio ने 2.5GB प्रति दिन डाटा के साथ लॉन्च किये दो नए प्लान

क्या है Jio Media Cable ?

जिन लोगो के घरों में स्मार्ट टीवी की सुविधा नहीं है, वह अपने साधारण टीवी को एंड्राइड बनाने के लिए Amazon Fire Stick या Google Chrome Cast आदि उपकरण का उपयोग कर रहे हैं। Jio Media Cable भी इसी प्रकार का एक मीडिया स्ट्रीमिंग डिवाइस है, परन्तु यह मार्केट में मिलने वाले फायर स्टिक या क्रोम कास्ट से अलग और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। चूँकि अन्य मीडिया स्ट्रीमिंग डिवाइस में आपको टीवी सब्सक्रिप्शन लेने की आवश्यकता पड़ती है, वहीं Jio Media Cable में आपको किसी भी अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी। इसका अर्थ यह हुआ कि, आपको बस डिवाइस लेना है और अपने टीवी से कनेक्ट करना है, इसके बाद आप अपने पसंदीदा सीरियल से लेकर स्पोर्ट्स चैनल तक टीवी पर फ्री में देख सकते हैं। आपको बता दें कि आप किसी भी एलईडी या एलसीडी से लेकर कोई भी पुरानी टीवी में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :-इस तरह आप बिल्कुल फ्री में खेल सकते हैं Netflix Games

कैसे काम करेगा Jio Media Cable ?

वैसे तो जियो मीडिया केबल के आने की चर्चा 2019 से ही हो रही थी और इससे जुड़े कई पोस्ट पहले भी सोशल मीडिया पर देखे गए हैं। परन्तु अभी हाल ही में इसे एक सोशल मीडिया चैनल पर स्पॉट किया गया। चैनल द्वारा एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें पेड पार्टनरशिप का लेबल भी है।

पोस्ट के मुताबिक डिवाइस रेड और ब्लू बॉक्स में आता है। रेड डिवाइस मतलब जिसे आप अपनी एलसीडी या एलईडी से एचडीएमआई (HDMI) केबल के साथ कनेक्ट कर पाएंगे। हालांकि एचडीएमआई केबल बॉक्स के साथ नहीं आती है। दूसरा ब्लू डिवाइस होगा, जिसमें आपको एक AV केबल दी जाएगी। AV केबल को आप टीवी से कनेक्ट करके अपने फ़ोन से कनेक्ट कर सकते हैं। इस Jio Media Cable को आप किसी भी एंड्राइड मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं। अपने मोबाइल से कनेक्ट करने के बाद आप आसानी से इसमें अपनी पसंदीदा मूवी, वेब सीरीज़, सीरियल और यहाँ तक की IPL भी देख सकते हैं।

Jio Media Cable प्राइस

अभी Jio ने Jio Media Cable कीमत को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। उम्मीद है जल्द ही इसे बाजार में उतारा जा सकता है। अफवाह है कि आईपीएल से पहले ही इसे मार्केट में उतार दिया जायेगा, क्योंकि Jio ने अभी थोड़े समय पहले IPL के फ्री प्रसारण की घोषणा की थी। कुछ रिपोर्ट के अनुसार Jio Media Cable की कीमत 2 हजार रुपये हो सकती है।

यह भी पढ़े :-इन शहरों में भी पहुँचा Jio 5G नेटवर्क, 61 रूपए में मिलेगा 5G डेटा का अनुभव

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version