Home न्यू लांच iQOO Z6 Lite 5G: Snapdragon 4 Gen 1 के साथ भारत में...

iQOO Z6 Lite 5G: Snapdragon 4 Gen 1 के साथ भारत में पहला फ़ोन लॉन्च; कीमतें सुनकर खुश हो जायेंगे आप

0

Vivo की सब-ब्रैंड iQOO ने आज अपने सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन iQOO Z6 Lite 5G को लॉन्च कर दिया है। हालांकि ये फ़ोन भारत में 14 सितम्बर को लॉन्च होना है, लेकिन आज कंपनी ने लोगों के साथ iQOO Z6 Lite की सभी स्पेसिफिकेशन और कीमतें साझा कर दी हैं। ये दुनिया में Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन भी है। आइये इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

ये पढ़ें: 80W चार्जिंग के साथ आ रहा है ये नया मिड-रेंज स्मार्टफोन

कीमतें और उपलब्धता

iQOO Z6 Lite 5G यूँ तो भारत में 14 सितम्बर 2022 को ही लॉन्च किया जायेगा, लेकिन कीमतों का खुलासा कंपनी ने कर दिया है। ये फ़ोन दो स्टोरेज वैरिएंट में आया है, जिसकी कीमतें आप नीचे जान सकते हैं –

  • 4GB+64GB – 11,499 रूपए
  • 6GB+128GB – 15,499 रुपए

इसे आप Amazon और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 14 सितम्बर 2022 दोपहर 12.15 से खरीद सकते हैं। फ़ोन को हरे और काले रंग में ख़रीदा जा सकता है।

ये पढ़ें: भारत के मुकाबले, इन देशों से बेहद सस्ते में मंगवा सकते हैं iPhone 14 सीरीज़, जानें विभिन्न देशों में iPhone 14 सीरीज़ की कीमत

iQOO Z6 Lite 5G स्पेसिफिकेशन

Z6 Lite 5G, 6.58 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ आया है। फ़ोन में 120Hz रिफ्रेश रातें 240Hz टच सैंपलिंग रेट और वॉटरड्रॉप नौच है। ये ओक्टा कोर Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है, जो चिपसेट हाल ही में एंट्री-लेवल स्मार्टफोनों के लिए लॉन्च हुआ है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो, ये Android 12 के साथ आएगा।

इसके अलावा iQOO Z6 Lite में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 50MP का है और साथ ही 2MP का मैक्रो लेंस भी आपको यहां पर मिलता है। सेल्फी के लिए भी यहां 8MP का कैमरा है, जो कि कीमत के अनुसार अच्छा है। इसके अलावा इसमें 5000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। अन्य फीचरों में 3.5mm ऑडियो जैक, USB टाइप-सी पोर्ट, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5, ड्यूल सिम स्लॉट भी शामिल हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version