Home न्यू लांच iQOO Z1 हुआ 44W फ़ास्ट चार्जिंग, MediaTek Dimensity 1000+ चिपसेट और 144Hz...

iQOO Z1 हुआ 44W फ़ास्ट चार्जिंग, MediaTek Dimensity 1000+ चिपसेट और 144Hz डिस्प्ले के साथ लांच

0

आने वाले दिनों में कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन Vivo X50 सीरीज को लांच करने के से कुछ ही हफ्तों पहले कम्पनी ने अपने गेमिंग ब्रांड iQOO के तहत iQOO Z1 को लांच कर दिया है। फोन में आपको पहले बाद MediaTek DImensity 1000+ चिपसेट देखने को मिलती है। इसके अलवा यहाँ पर पंच होल डिस्प्ले, 48MP ट्रिपल कैमरा भी दिया गया है। तो चलिए डिवाइस के फीचरों पर नज़र डालते है:

iQOO Z1 5G की स्पेसिफिकेशन

iQOO Z1 में 6.57 इंच की sAMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.40 प्रतिशत और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन की डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।

फोन MediaTek Helio 1000+ चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे Mali-G77 MC9 GPU के साथ पेयर किया गया है। स्टोरेज ऑप्शन्स में 128GB/256GB UFS 2.1 और 6GB/8GB LPDDR5 रैम मिल रहे हैं। फोन में आपको साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो सिर्फ .16 सेकंड में डिवाइस अनलॉक कर देता है।

कैमरा स्पेसिफिकेशन देखे तो यहाँ पर आपको 48MP के प्राइमरी लेंस के साथ 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप भी देखने को मिलता है जो सुपर-नाईट मोड, पोर्ट्रेट मोड, AR स्टीकर, AI मेकअप जैसे फीचरों से युक्त है। इसके अलावा फोन में आपको 16MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

iQOO Z1 5G की स्पेसिफिकेशन

मॉडल iQOO Z1 5G
डिस्प्ले 6.57-इंच IPS स्क्रीन FHD+ रेज़ोलुशन, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो, पंच होल डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 1000+
रैम 6GB/8GB
इंटरनल स्टोरेज 128GB/256GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित iQOO UI
रियर कैमरा 48MP + 8MP + 2MP
फ्रंट कैमरा 16MP (f/2.0)
बैटरी 4500mAh, 44W टर्बो चार्ज सपोर्ट
अन्य साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर, 5G SA/NSA, USB टाइप C

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version