Home न्यू लांच Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ भारत में पहला स्मार्टफोन लॉन्च हुआ

Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ भारत में पहला स्मार्टफोन लॉन्च हुआ

0

iQOO ने आज विश्व स्तर पर अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 9T को लॉन्च किया है। भारत में भी ये स्मार्टफोन पेश किया गया है। iQOO 9T में Qualcomm का लेटेस्ट फ्लैगशिप Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 120W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फ़ीचर मौजूद हैं। भारत में ये पहला स्मार्टफोन है, जो Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ है और ये 3 अगस्त को आने वाले OnePlus 10T को टक्कर देगा। आइये जानते हैं इसके बाकी पावरफुल फीचरों के बारे में।

ये पढ़ें: अगस्त 2022 में भारत में लॉन्च होने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

iQOO 9T कीमतें और उपलब्धता

iQOO 9T 5G को आप आज यानि 2 अगस्त से ही Amazon पर खरीद सकते हैं। ये दो रंगों अल्फा और लीजेंड में उपलब्ध होगा। इसमें दो स्टोरेज विकल्प हैं, जिनकी कीमतें 49,999 से शुरू होती हैं

  • 8+128GB – 49,999 रूपए।
  • 12+256GB – 54,999 रूपए।

ऑफर:

  • ICICI क्रेडिट / डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर आपको 4,000 रूपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
  • इसके अलावा पुराने फ़ोन को एक्सचेंज करने पर 7,000 रूपए तक की छूट और है।
  • जो ग्राहक फ़ोन को 10 अगस्त से पहले iQOO.com से खरीदते हैं, उन्हें 3,999 रूपए का iQOO Gamepad बिल्कुल मुफ्त मिलेगा।

iQOO 9T स्पेसिफिकेशन

iQOO 9T 5G में 6.78 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है। स्क्रीन में HDR10+ और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी है। साथ ही प्रोटेक्शन के लिए डिस्प्ले कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से कवर की हुई है। फ़ोन ओक्टा कोर Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज पर काम करता है। ये भारत में इस चिपसेट के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। फ़ोन में बेहतरीन परफॉरमेंस और स्मूथ रहे, इसके लिए थर्मल कूलिंग सिस्टम भी है।

iQOO 9T में 50MP का Samsung GN5 सेंसर, गिम्बल स्टेबिलाइज़ेशन के साथ मौजूद है, साथ ही 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12MP का पोर्ट्रेट सेंसर भी यहां शामिल है। फ़ोन में 16MP का सेल्फी कैमरा पंच होल कटआउट में मौजूद है।

इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 120W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 4700mAh की बैटरी आएगी। इसके अलावा गेमिंग के लिए इस 5G फ़ोन में एक V1+ चिप भी है, फ़ोन में 1200Hz का इंस्टेंट टच रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट मौजूद है। साथ ही इन-डिस्प्ले ड्यूल मॉन्स्टर टच और ड्यूल X-axis लीनियर मोटर भी है, जो गेमिंग का अनुभव और बेहतर बनाएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version