Home Uncategorized iQOO 3 हुआ इंडिया में 5G कनेक्टिविटी और स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के...

iQOO 3 हुआ इंडिया में 5G कनेक्टिविटी और स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

लगता है इंडियन मार्किट में 5G स्मार्टफोन का ट्रेंड शुरू हो होने के लिए पूरी तरह तैयार है क्योकि कल Realme X50 Pro के लांच के बाद आज इंडियन मार्किट में एक और 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट वाला स्मार्टफोन iQOO 3 को भी लांच कर दिया गया है। फोन में आपको स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट, UFS 3.1 स्टोरेज, 55W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे लेटेस्ट फीचर भी देखने को मिलते है। तो चलिए नज़र डालते है फोन के फीचरों पर:

यह भी पढ़िए: साल 2020 में उपलब्ध स्टीरियो स्पीकर वाले 10 बेहतरीन स्मार्टफोन

iQOO 3 की कीमत और उपलब्धता

फोन को मार्किट में 3 अलग-अलग वरिएन्त में लांच किया है। iQOO 3 के 5G मॉडल को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 44,990 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। इसके अलावा 4G मॉडल 8GB रैम के साटन 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ क्रमश: 36,990 रुपए और 39,990 रुपए की कीमत में पेश किया गया है।

फोन मार्किट में Tornado Black, Quantam Sliver, और Volcano Earth कलर ऑप्शन के साथ 4 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

iQOO 3 के फीचर

फोन में सामने की तरफ आपको 6.44-इंच की FHD+ डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। 800-निट्स ब्राइटनेस, 100% DCI-P3 Color Gamut के साथ डिवाइस 92% स्क्रीन-टू-रेश्यो प्राप्त करती है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ 8GB/128GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ में 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 13MP 135-डिग्री अल्ट्रा -वाइड लेंस, 13MP का टेलीफ़ोटो लेंस के साथ 2MP डेप्थ सेंसर भी दिए गये है। सामने की तरफ आपको विडियो कॉल और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए iQOO 3 में 5G के लिए ड्यूल-बैंड SA/NSA सपोर्ट के साथ VoLTE नेटवर्क सपोर्ट, Wi-FI, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, NFC, USB टाइप C पोर्ट और 3.5 ऑडियो जैक को भी शामिल किया गया है। बैटरी के तौर पर यहाँ 4,440mAh की बड़ी बैटरी 55W सुपर फ़्लैशचार्ज फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है।

iQOO 3 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल iQOO 3
डिस्प्ले 6.57-इंच (2340 x 1080 पिक्सेल) FHD+ LCD, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो
प्रोसेसर ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 865
रैम 8GB LPDDR5
इंटरनल स्टोरेज 128GB/256GB UFS 3.1
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित iQOO UI 1.0
रियर कैमरा 48MP (f/1.8) + 13MP वाइड-एंगल लेंस और मैक्रो + 13MP टेलीफ़ोटो + 2MP डेप्थ सेंसर
फ्रंट कैमरा 32MP+8MP
फीचर SA/NSA ड्यूल बैंड सपोर्ट, GPS/A-GPS, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
बैटरी 4440mAh, 55W सुपर फ़्लैश चार्ज
कीमत 36,990 रुपए / 39,990 रुपए / 44,990 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version