iPhone SE vs OnePlus 8: कौन देता है बेहतर फीचर?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

एप्पल ने हाल ही में ग्लोबल मार्किट में iPhone SE को लांच किया था जिसके अगले ही दिन आपको OnePLus 8 सीरीज देखने को मिलती है। सबसे बड़ी आश्चर्य की बात ये है की पहली बार एक आईफोन की कीमत वनप्लस की डिवाइस के आस-पास रखी गयी है। जहाँ पर iPhone SE की कीमत 42,500 रुपए तय की गयी है जबकि OnePlus 8 के बेस मॉडल को 41,999 रुपए की कीमत में उतारा गया है।

यहाँ पर सबसे बड़ा पॉइंट है iOS vs Android का क्योकि यूजर के लिए सबसे जरूरी बात यही है की डिवाइस दोनों ही अपने अपने हिसाब से आकर्षक फीचर और हार्डवेयर के साथ पेश की गयी है। तो चलिए नज़र डालते है दोनों ही फ़ोनों के फीचरों पर और जानते है की कौन ही डिवाइस आपके लिए बेस्ट रहेगी?

iPhone SE vs OnePlus 8: स्पेसिफिकेशन

मॉडल iPhone SE OnePlus 8
डिस्प्ले 4.7-inch, IPS LCD, 750 x 1334 pixels, ~326 PPI density, ~65.4% screen-to-body ratio, 60Hz refresh rate, Ion-strengthened glass 6.55-inch, AMOLED, 1080 x 2400 pixels, HDR 10+, (~402 PPI density, ~88.7% screen-to-body ratio, 90Hz refresh rate, Gorilla Glass 6
फ्रंट कैमरा 7MP, 1080p@30fps 16MP, 1080p@30fps
रियर कैमरा 12MP, up to 4K@60fps, Smart HDR 48MP + 8MP Ultrawide + 2MP Macro, up to 4K@60fps
सॉफ्टवेयर iOS 13 Android 10 based OxygenOS
प्रोसेसर Hexa-core A13 Bionic (7 nm+) Octa-core Snapdragon 865 (7nm+)
स्टोरेज 3+64GB, 3+128GB, 3+256GB 8+128GB, 12+256GB
बैटरी 1821 mAh battery; up to 18W fast charging (sold separately) 4300mAh 30W fast charging (in the box)
अन्य WiFi 6, 2×2 MIMO, Bluetooth 5.0, Fingerprint (front-mounted Touch ID), NFC WiFi 6, 2×2 MIMO, Bluetooth 5.1, aptX codec support, under-display fingerprint reader, NFC
कीमत 3+64GB: Rs. 42,500
3+128GB: TBA
3+256GB: TBA
6GB RAM + 128 GB storage: INR 41,999 ($549) (Glacial Green)
8GB RAM + 128GB storage: INR 44,999 ($588) (Onyx Black/Glacial Green)
12GB RAM + 256GB storage: INR 49,999 ($654) (Onyx Black/Glacial Green/Interstellar Glow)

डिजाईन एंड डिस्प्ले

iPhone SE की सामने आई इमेज और विडियो प्रोमो से एक बात तो साफ़ होती है की डिवाइस का डिजाईन काफी पुराना है। एप्पल ने यहाँ पर iPhones 8 जैसे ही डिजाईन के साथ आपको यहाँ पर 4.7-इंच की LCD डिस्प्ले मोटे बेज़ेल के साथ दी है। साफ़ तौर पर फोन का डिजाईन काफी पुराना नज़र आता है।

दूसरी तरफ आपको OnePlus 8 में लेटेस्ट ट्रेंडी डिजाईन का काफी ध्यान रखा गया है। सामने की तरफ आपको 6.55-इंच की AMOLED डिस्प्ले 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट, HDR 10+ कलर, बड़ी स्क्रीन, बेहतर स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो, पिक्सेल डेंसिटी और ग्लास सैंडविच डिजाईन जैसे आकर्षक फीचर दिए गये है। फोन में स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट भी दिया है।

iPhone की सबसे बड़ी कमी है इसकी छोटी स्क्रीन। साल 2020 में जहाँ एक और डिस्प्ले साइज़ बड़ा होता जा रहा है वही पर आईफोन डिस्प्ले साइज़ को काफी ज्यादा छोटा कहा जा सकता है।

इसके अलावा iPhone SE में आपको IP67 सर्टिफिकेशन मिलता है जिसके साथ डिवाइस वाटर एंड डस्ट रेजिस्टेंस के साथ आती है। वही पर OnePlus 8 में आपको कोई सर्टिफिकेशन नहीं मिलता है तो यहाँ पर एप्पल थोडा बेहतर नज़र आता है।

कैमरा परफॉरमेंस

क्योकि अभी के लिए कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण दोनों ही डिवाइस को हम इस्तेमाल नहीं कर पायें तो कैमरा परफॉरमेंस यहाँ पर रियल टाइम रिजल्ट के साथ नहीं दिया जा सकता है।

iPhone SE vs OnePlus 8 comparison

एप्पल के दावे के अनुसार iPhone SE में आपको 12MP प्राइमरी सेंसर तथा 7MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है वो कंपनी का बेस्ट सिंगल कैमरा सिस्टम है। पिछला परफॉरमेंस देखते हुए डिवाइस की वीडियोग्राफी के बारे में भी ऐसा कहा जा सकता है।

OnePlus के फ्रंट कैमरा फेस रिकग्निशन को सपोर्ट करता है लेकिन iPhone में आपको सिर्फ TouchID का सपोर्ट ही दिया गया है।

OnePlus ने पीछे की तरफ आपको 48MP Sony IMX586 का प्राइमरी कैमरा सेंसर तो दिया है साथ में 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस भी इस्तेमाल किये गये है। यह लेंस हम OnePlus 7T में पहले भी देख चुके है तो इसका आउटपुट काफी बेहतर है।

परफॉरमेंस

सबसे पहले बात करे सॉफ्टवेयर की तो दोनों ही फोन अपने-अपने प्लेटफार्म के लेटेस्ट वर्जन पर काम करती है। iPhone SE में iOS 13 और OnePlus 8 में एंड्राइड 10 आधारित Oxygen OS का इस्तेमाल किया गया था। यह आपकी निजी पंसद है लेकिन निजी रूप के कहूँ तो यह आपकी अन्य डिवाइसों पर ही निर्भर करता है।

अगर आप एंड्राइड इकोसिस्टम का काफी इस्तेमाल करते है तो OnePlus आपके लिए अच्छा विकल्प है लेकिन अगर आप iOS इकोसिस्टम में इन्वेस्ट करना चाहते है तो iPhone आपके लिए बेस्ट रहेगा। iPhone SE में अभी आपको iPhone 11 में दी गयी A13 बीओनिक चिप मिलती है जो परफॉरमेंस के मामले में सबसे बेहतर नज़र आती है जो बेंचमार्क स्कोर में भी नज़र आता है।

iPhone में आपको सिर्फ 64GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है जबकि रैम से जुडी कोई आधिकारिक जानकरी नहीं है। वही पर OnePlus में आपको 8GB रैम और 128GB स्टोरेज तक का भी ऑप्शन मिलता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

एप्पल ने कहा है की आपको यहाँ पर iPhone 8 जितनी ही बैटरी देखने को मिलती है। एक रिपोर्ट के अनुसार डिवाइस लगातार 13 घंटे का विडियो प्लेबैक देने में सक्षम है तो सामान्य दैनिक इस्तेमाल में आपको एक दिन का बैटरी बैकअप मिल जायेगा।

OnePlus 8 में 4,300mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है जो एक दिन का बैटरी बैकअप देने में तो सक्षम है लेकिन 90Hz रिफ्रेश रेट बैकअप पर थोडा सा असर डालती है। जहाँ तक चार्जिंग की बात है तो डिवाइस 30W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट के साथ आती है।

एप्पल ने यहाँ पर 18W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट तो दिया है लेकिन बॉक्स में आपको फ़ास्ट चार्जर नहीं मिलता है। इसके अलावा लाइटिंग पोर्ट की जगह आपको USB टाइप C पोर्ट दिया गया है जो आपको एक USB C तो लाइटिंग केबल भी खरीदनी पड़ेगी।

दोनों ही फ़ोनों में WiFi 6 और NFC के साथ अन्य सेंसर भी दिए गये है। लेकिन OnePlus 8 में आपको 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया गया है जो इसको काफी बेहतर बनाता है। इसके अलावा बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए aptX कोड का भी सपोर्ट मिलता है।

क्यों खरीदे iPhone SE?

  • कॉम्पैक्ट साइज़
  • बेस्ट एप्पल चिपसेट
  • बेस्ट कैमरा सेटअप
  • वायरलेस चार्जिंग

क्यों खरीदे OnePlus 8?

  • लेटेस्ट ट्रेंडी डिजाईन और डिस्प्ले
  • 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • लेटेस्ट कैमरा सेटअप
  • 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट
  • ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स

 

 

 

 

 

Related Articles

Imageइस वजह से दिया जाता है Samsung Galaxy डिवाइस में Maintenance Mode फीचर, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

Samsung ने अपने स्मार्टफोन्स में One UI 5 के साथ, Maintenance Mode फीचर की सुविधा भी दी है, जो आपके फोन के डेटा को सुरक्षित रखता है। यदि आपका फोन खराब हो गया है और आपको उसे ठीक कराने के लिए सर्विस सेंटर पर छोड़ना पड़ेगा। ऐसी स्तिथि में आपके फोन का डेटा असुरक्षा के …

ImageOnePlus 8 vs Samsung Galaxy S20 vs OnePlus 7T: बेस्ट वैल्यू फॉर मनी डिवाइस?

OnePlus 8 सीरीज को हाल ही में ग्लोबली लांच करने के बाद कल कंपनी ने दोनों ही फ़ोनों OnePlus 8 और 8 Pro की कीमत का भी खुलासा कर दिया है। दोनों ही डिवाइस क्रमश: 41,999 रुपए और 54,999 रुपए की कीमत के साथ पेश किये है। इस लेटेस्ट सीरीज में आपको लेटेस्ट कैमरा सेटअप, …

ImageOnePlus 7T vs Asus ROG Phone 2 vs Black Shark 2 Pro: कौन साबित होगा बेस्ट 855+ स्मार्टफोन?

OnePlus 7T को कल इंडियन मार्किट में लांच कर दिया गया है। वनप्लस की इस फ्लैगशिप डिवाइस में स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले जैसे ट्रेंडी फीचर देखने को मिलते है जो इसको प्रीमियम फोन लीग में एक बेहतर ऑप्शन साबित करता है। लेकिन ग्लोबल ही नहीं इंडियन मार्किट में आपको ऐसे …

ImageGoogle Pixel 8 vs. iPhone 15 vs. Samsung Galaxy S23 – कौन देता है सबसे बेहतर फ्लैगशिप स्मार्टफोन का अनुभव

Google ने Made by Google इवेंट में Google Pixel 8 सीरीज़ से पर्दा उठा दिया है। हालांकि डिज़ाइन में बहुत अधिक बदलाव यहां नहीं है, लेकिन फीचरों में काफी अंतर देखने को मिलते हैं। ख़ासतौर से Google के दोनों स्मार्टफोनों के साथ 7 साल तक OS अपडेट का वादा, जो अब तक किसी भी स्मार्टफोन …

ImageSamsung Galaxy S24 Ultra vs iPhone 15 Pro Max Vs Google Pixel 8 Pro – स्मार्टफोन बाज़ार के टॉप 3 दावेदारों में सबसे बेहतर कौन ?

आखिरकार Samsung का प्रीमियम फ्लैगशिप फ़ोन Galaxy S24 Ultra भारतीय बाज़ार में आ चुका है। इस मॉडल में सबसे ख़ास हैं कैमरा, एक फ़ास्ट प्रोसेसर और नया Galaxy AI । ये बाज़ार के सबसे प्रीमियम फोनों में से एक है, जिसकी कीमत भारत में लगभग 1,50,000 रुपए तक है। लेकिन इसी की तरह बाज़ार में …

Discuss

Be the first to leave a comment.