इंटरनेट पर iPhone SE 4 Case के लीक की खबरे तेज़ी से फ़ैल रही हैं और रिपोर्टों के अनुसार कंपनी नए SE मॉडल पर काम कर रही है। अगले साल 2025 में भी Apple नया iPhone SE 4 लॉन्च करने वाला है। लेकिन इस Iphone के लांच होने से पहले ही इसकी केस रेंडर्स की जानकारी इंटरनेट पर लीक हो गयी है। नए SE मॉडल में नौच और एक्शन बटन जैसे कई दिलचस्प फ़ीचर शामिल हो सकते हैं।
iPhone SE 4 केस रेंडर्स की की लीक हुई जानकारी
X यूजर MaajinBuOfficial द्वारा अपनी पोस्ट में iPhone SE 4 के ट्रांसपैरंट केस की तस्वीरें शेयर की गयी है, जिसे देख कर पता चलता है कि Apple अपने इस नए Iphone में कई बदलाव करने वाला है। Iphone SE 4 डिज़ाइन की बात करे तो इसमें आपको 6.1 इंच का एक बड़ा Oled Display देखने को मिल सकता है। इसके अतिरिक्त फ्रंट में सेल्फी कैमरा और फेस आईडी के लिए एक Notch दिया गया है, जो इस फ़ोन को पहले की तुलना में काफी अट्रैक्टिव बनाता है। Iphone SE के पुराने मॉडल्स से इसको अलग और बेहतरीन दिखाने के लिए कंपनी ने टच आईडी और होम बटन के ऑप्शन को हटा दिया है।
बैक साइड की बात करें तो इंटरनेट पर प्रचलित अफवाहों के अनुसार Iphone SE 4 के पिछले हिस्से में 48-मेगापिक्सल सिंगल कैमरा सेंसर मिलेगा और साथ ही LED फ़्लैश भी शामिल है। इसकी पिछले हिस्से की डिज़ाइन को बिलकुल Iphone XR की डिज़ाइन की तरह दिखाया गया है। इतना ही नहीं फ़ोन के बाईं तरफ आपको वॉल्यूम रॉकर देखने को मिल सकते है, इसके ऊपर एक कटआउट स्पेस भी दिया गया है, जो कि Action button के लिए हो सकता है। एक्शन बटन हाल ही में लॉन्च हुई iphone 15 सीरीज़ के साथ सामने आया था।
iphone SE स्पेसिफिकेशन
हाल ही में Apple कंपनी iOS 18 के अपडेटेड वर्ज़न की जानकारी देने वाली है। हो सकता है इस फ़ोन में IOS 18 को शामिल किया गया हो। बाकि Iphone SE 4 स्पेसिफिकेशन की बात करे तो कुछ चीजों को नहीं भी बदला जा सकता है, जैसे 5g Modem chip और Type-C USB चार्जिंग पोर्ट। हालांकि यह सभी जानकारी अफवाहों के रूप में उपलब्ध हैं, कंपनी द्वारा आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गयी है और भविष्य में इसके डिज़ाइन में बदलाव भी किया जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।